scorecardresearch
 

बेड नहीं सोफे पर सोते हैं सलमान, सुनकर कपिल शर्मा ने ली चुटकी

कपिल शर्मा जब सलमान खान से पूछते हैं कि भाई आप सोफा पर कैसे सोते हैं यहां पर तो एक ही आदमी की जगह होती है. इस पर सलमान तपाक से जवाब देते हैं कि इसीलिए तो सोफा पर सोता हूं.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Advertisement

सुपरस्टार सलमान खान इस हफ्ते स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगे. सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 के प्रमोशन के लिए शो में आ रहे हैं. शो के इस खास एपिसोड के प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दिए गए हैं. सलमान कपिल के साथ तमाम फनी मुद्दों पर बातचीत करेंगे और इसी शो में सलमान ये भी बताएंगे कि वह अपने घर में किस तरह सोते हैं.

सलमान खान के इस स्लीपिंग सीक्रेट के बारे में खुलासा तब हुआ जब कपिल शर्मा ने उनसे पूछा कि जब आप बेड पर जाते हैं तो लेटने के कितनी देर बाद आपको नींद आ जाती है. इस पर सलमान खान ने बताया कि बेड पर मुझे नींद आती ही नहीं है. सलमान खान कहते हैं कि मैं आपको दिखाता हूं कि मैं कैसे सोता हूं.

Advertisement

View this post on Instagram

Chulbuli baatein hongi bohot saari jab Kapil ke manch par aayenge #Dabangg3 ke stars! Dekhiye #TheKapilSharmaShow, iss Sat-Sun raat 9:30 baje @kapilsharma @kikusharda @chandanprabhakar @krushna30 @bharti.laughterqueen @sumonachakravarti @banijayasia @archanapuransingh @beingsalmankhan @aslisona @prabhudevaofficial @arbaazkhanofficial @maheshmanjrekar

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

सलमान सीधे सेट पर पड़े सोफा का रुख करते हैं और सोफा पर जाकर अपने हाथ का तकिया बना कर सो जाते हैं. इस पर कपिल शर्मा उनसे पूछते हैं कि भाई आप सोफा पर कैसे सोते हैं यहां पर तो एक ही आदमी की जगह होती है. इस पर सलमान तपाक से जवाब देते हैं कि इसीलिए तो सोफा पर सोता हूं. उनकी इस बात पर सभी ठहाका मार कर हंस देते हैं.

 जल्द रिलीज होगी दबंग 3

सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस प्रोमो वीडियो को शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि चुलबुल बातें होंगी बहुत सारी जब कपिल के मंच पर आएंगे दबंग 3 के स्टार्स. बता दें कि सलमान खान की दबंग सीरीज की ये तीसरी फिल्म होगी जो कि क्रिसमस के पहले रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सलमान खान एक बार फिर से चुलबुल पांडे का किरदार निभातें नजर आएंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement