scorecardresearch
 

'भारत' में कैसा है सलमान खान का रोल, कप‍िल के शो पर किया खुलासा

The Kapil Sharma Show कपिल के शो में शनिवार रात को Salman Khan अपने दोनों भाइयों सोहेल खान और अरबाज खान संग पहुंचें. इस दौरान सलमान ने अगली फिल्म भारत को लेकर एक खुलासा किया.

Advertisement
X
सलमान खान, कपिल शर्मा
सलमान खान, कपिल शर्मा

Advertisement

सलमान खान ने जबसे फिल्मों में काम शुरू किया है तब से दो चीजें उनके करियर के साथ चलती आई हैं. एक उनका स्टारडम और दूसरा उनकी शादी पर सवाल. आए दिन वे किसी प्रशंसक द्वारा इस सवाल से टकरा जाते हैं. साथ ही हमेशा ही वे इसे बड़े सलीके से टाल भी देते हैं. हाल ही में वे द कपिल शर्मा शों में आए. इस दौरान उन्होंने शादी को लेकर पूछे गए कपिल के सवाल का जवाब दिया. खास बात ये थी कि इस जवाब में उनकी अगली फिल्म भारत के बारे में एक खुलासा भी सामने आया.

शो के दौरान कपिल ने उनसे घुमा-फिरा कर यही सवाल पूछा. सलमान ने जवाब में कहा कि भारत फिल्म में जो उनका किरदार है उसकी शादी 72 साल के बाद भी नहीं होती. मैं भी उसी को फॉलो कर रह हूं. इस सवाल के जरिए प्रशंसकों को सलमान की रियल लाइफ के मैरिज स्टेटस का जवाब भले ना मिला हो मगर सलमान की बड़ी फिल्म भारत के बारे में ये रोचक खुलासा जरूर मिल गया.

Advertisement

View this post on Instagram

#Bharat on #TheKapilSharmaShow @beingsalmankhan @bharat_thefilm

A post shared by Atul Agnihotri (@atulreellife) on

View this post on Instagram

At Kapil Sharma show

A post shared by SALMAN KHAN🔵 (@salman._khan) on

कुछ समय पहले भी सलमान से शादी को लेकर सवाल पूछा गया था. उस दौरान सलमान ने कहा था- शादी सिर्फ पैसों की बर्बादी है. रिलेशनशिप जरूरतों के लिहाज से बनती है. एक रिलेशनशिप में जो दो लोग रहते हैं वो दरअसल एक दूसरे की जरूरत होते हैं. सलमान की रियल लाइफ की बात करें तो यूलिया वंतूर संग उनके लिंकअप की खबरें पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं. सलमान के बर्थडे पर भी यूलिया हमेशा उनके संग नजर आई थीं.

View this post on Instagram

Watch “Salim khan & sons” tonight 9:30 pm in #tkss @SonyTV thank u @luvsalimkhan sahib @BeingSalmanKhan bhai @arbaazSkhan bhai n @SohailKhan bhai. U guys made it very special n memorable with ur presence. Salim sahib u were amazing.Warning:- don’t miss it 🤗 love u all 😘

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

फिल्म भारत की बात करें तो इसका निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. फिल्म साउथ कोरिएन मूवी ओड टू माई फादर पर आधारित है. अतुल अग्निहोत्री फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. फिल्म में कटरीना कैफ, तब्बू और दिशा पाटनी भी हैं. इसे 2019 में ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement