scorecardresearch
 

कपिल शर्मा शो: संजू ने सलमान को शादी के लिए मनाया तो ऐसे उड़ा मजाक

Salman Khan in Kapil Sharma Show सुपरस्टार सलमान खान अपने भाई और पिता सलीम खान के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंचे. शो पर सलमान और कपिल ने जमकर मस्ती की.

Advertisement
X
कपिल शर्मा और सलमान खान
कपिल शर्मा और सलमान खान

Advertisement

सुपरस्टार सलमान खान अपने भाई अरबाज, सोहेल और पिता सलीम खान के साथ द कपिल शर्मा शो में शिरकत करने पहुंचे. कपिल से बातचीत के दौरान सलमान ने बताया कि किस तरह एक बार संजय दत्त उन्हें शादी के लिए समझाने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान उल्टा संजय का ही मजाक बन गया. सलमान ने बखूबी मिमिक्री करते हुए मंच पर यह पूरी घटना बताई.

सलमान ने बताया कि संजय दत्त उन्हें समझा रहे थे कि उन्हें शादी कर लेनी चाहिए. इस दौरान लगातार उनका फोन भी बजता जा रहा था. वह शूटिंग से लौटे थे और थके हुए थे. वह बार-बार अपना फोन देखते थे और फिर दोबारा सलमान को समझाते थे. आखिरकार संजय दत्त ने अपना फोन उठाया और सलमान से हो रही बातों को रोक कर बाहर चले गए. सलमान का इशारा था कि फोन संजय दत्त की पत्नी मान्यता का था. 

Advertisement

View this post on Instagram

#TheKapilSharmaShow mein aaj Khan-daan! Tune into @sonytvofficial this Sat-Sun 9.30 pm

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सलमान खान ने इस वीडियो को अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. महज 8 घंटे के भीतर वीडियो को लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान जल्द ही फिल्म भारत में कटरीना कैफ के साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.

View this post on Instagram

Iss weekend ki alag hi hai baat! Kyunki honge aapke saath, @kapilsharma ! Masti aur entertainment se bhara, dekhiye #TheKapilSharmaShow, aaj se har Sat-Sun raat 9:30 baje sirf @sonytvofficial par.

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

कपिल शर्मा ने लंबे वक्त बाद एक बार फिर से पर्दे पर वापसी की है. हालांकि इस बार भी सुनील ग्रोवर इस सफर में उनके साथ नहीं हैं. कॉमेडियन भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक जरूर इस काफिले का हिस्सा हो गए हैं. उधर जहां सुनील ग्रोवर के शो को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है वहीं इधर कपिल शर्मा धीरे-धीरे दोबारा अपना पुराना ट्रैक पकड़ते जा रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

@bharat_thefilm @aliabbaszafar @katrinakaif @dishapatani @whosunilgrover @atulreellife

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

Advertisement
Advertisement