scorecardresearch
 

जब दुबई में बैठीं सानिया ने कपिल को भ‍िजवाई हैदराबादी बिरयानी

Sania Mirza in Kapil Sharma Show  कपिल शर्मा शो में शनिवार को स्पोर्ट्स जगत की नामी हस्ती सानिया मिर्जा ने शिरकत की. इस दौरान उनकी बहन एनम मिर्जा भी नजर आईं.

Advertisement
X
कपिल शर्मा शो
कपिल शर्मा शो

Advertisement

कपिल शर्मा शो में शनिवार को स्पोर्ट्स जगत की नामी हस्ती सानिया मिर्जा ने शिरकत की. इस दौरान उनकी बहन एनम मिर्जा भी नजर आईं. वे एक फैशन ड‍िजाइनर हैं. सानिया ने अपने पति शोएब मलिक से केमिस्ट्री और अपने बेटे की परवरिश को लेकर कई बातें शेयर कीं.

कपिल शर्मा ने सानिया से पूछा कि क्या वे और शोएब टॉस फेंककर तय करते हैं कि बच्चे का डायपर कौन चेंज करेगा? इसके जवाब में सानिया ने कहा- "मैं बहुत डेड‍िकेट मदर हूं. मैं ही डाइपर चेंज करती हूं. साथ ही बच्चे की दूसरी जरूरतें भी पूरी करती हूं. शोएब ज्यादा नहीं करते. वे थके हुए घर आते हैं या फिर बहुत कम समय के लिए आते हैं. इसलिए मैं उन्हें आराम करने देती हूं. उन्हें परेशान नहीं करती." बता दें कि सानिया ने पिछले साल अक्टूबर में बेटे को जन्म दिया था.

Advertisement

सानिया ने बताया कि वे इस साल के अंत में मैदान पर वापस लौटेंगी. वे इस समय अपना प्रेग्नेंसी वेट कम करने की कोशिश कर रही हैं. इस दौरान कपिल शर्मा ने वह किस्सा भी सुनाया, जब वे हैदराबाद में थे और उन्होंने सानिया से हैदराबाद की बेस्ट बिरयानी के बारे में पूछा था. सानिया उस समय दुबई में थीं, उन्होंने कपिल को बेस्ट बिरयानी भिजवाई थी.

सानिया ने कपिल की जमकर टांग ख‍िंचाई की. उन्होंने कपिल से पूछा कि उनका अंग्रेजी के साथ कोई पंगा है क्या? इस पर कपिल ने कहा कि उन्हें अंग्रेजी पसंद नहीं है. जवाब में सानिया ने कहा- अंग्रेजी को भी कपिल शर्मा पसंद नहीं. कपिल के शो में रविवार को सिंगर नीति मोहन और उनके होने वाले पति निहार पांड्या शिरकत करेंगे. नीति और निहार वैलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी को शादी रचाएंगे.

Advertisement
Advertisement