The Kapil Sharma Show दि कपिल शर्मा शो में पहली बार शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम सिन्हा और बेटों लव-कुश के साथ आने वाले हैं. आज यानी रविवार रात 9.30 मिनट पर शो टेलीकास्ट किया जाएगा. इस दौरान शत्रुघन सिन्हा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प किस्सों पर बातचीत करते नजर आएंगे.शो के कुछ टीजर सामने आए हैं जिसमें इनकी झलक भी दिख रही है.
प्रोमो में शत्रुघ्न सिन्हा बताते दिख रहे हैं कि उनकी और पूनम की पहली मुलाकात रोते हुए हुई थी. दरअसल उस वक्त हम दोनों ही पटना से मुंबई जाने वाली ट्रेन में थे. मैं उस वक्त उदास था क्योंकि घर छोड़कर मुंबई जा रहा था. पूनम इसलिए अपसेट थीं, क्योंकि उन्हें मां से डांट पड़ी थी. इस तरह हम रोते हुए पहली बार एक-दूसरे से मिले थे.
शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया, "पहली बार में ही मैं पूनम की खूबसूरती देखकर प्रभावित हो गया था. लेकिन ट्रेन में हमारी बातचीत हो नहीं सकी."
View this post on Instagram
Khaamoshhh🤫🤫 #shatrughansinha #luvsinha #kapilsharma #thekapilsharmashow
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया, "जब पहली बार मैं पूनम के घर रिश्ता लेकर गया तो मुझे इनकी माता जी ने देखते ही मना कर दिया था. इसकी वजह थी मेरी शक्ल, क्योंकि ये तो मिस इंडिया रह चुकी थीं. मैं देखने में उन्हें गुंडे जैसा लगता था. ऐसे में उन्होंने मुझे देखकर यहीं कहा कि दोनों की जोड़ी कैसे बनेगा. फोटो में साथ कैसे लगेंगे."
शत्रुघ्न सिन्हा ने शो में बताया कि मेरे दोनों बेटों का नाम मनोज कुमार जी ने रखा है. दरअसल मैं चार भाई हूं, जिनका नाम राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न है. मेरे घर का नाम रामायण है. इसलिए मनोज कुमार जी ने बेटों के नाम लव और कुश रख दिए.
बता दें कपिल शर्मा शो में शनिवार की रात विकी कौशल और यामी गौतम अपनी फिल्म उरी का प्रमोशन करने आए थे.