scorecardresearch
 

शत्रुघ्न स‍िन्हा ने बताया- ट्रेन में रोते हुए कैसे पत्नी से पहली बार हुई थी मुलाक़ात?

The Kapil Sharma Show कप‍िल शर्मा शो में पहली बार शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम स‍िन्हा और बेटों लव-कुश के आज दिखेंगे. रविवार रात 9.30 म‍िनट पर शो टेलीकास्ट होगा. इस दौरान शत्रुघन स‍िन्हा पर्सनल लाइफ से जुड़े कई द‍िलचस्प किस्से शेयर करने वाले हैं. 

Advertisement
X
कप‍िल शर्मा के शो में पत्नी संग शत्रुघ्न स‍िन्हा (PHOTOS- इंस्टाग्राम)
कप‍िल शर्मा के शो में पत्नी संग शत्रुघ्न स‍िन्हा (PHOTOS- इंस्टाग्राम)

Advertisement

The Kapil Sharma Show दि कप‍िल शर्मा शो में पहली बार शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम स‍िन्हा और बेटों लव-कुश के साथ आने वाले हैं. आज यानी रविवार रात 9.30 म‍िनट पर शो टेलीकास्ट किया जाएगा. इस दौरान शत्रुघन स‍िन्हा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई द‍िलचस्प किस्सों पर बातचीत करते नजर आएंगे.शो के कुछ टीजर सामने आए हैं जिसमें इनकी झलक भी दिख रही है.  

प्रोमो में शत्रुघ्न स‍िन्हा बताते दिख रहे हैं कि उनकी और पूनम की पहली मुलाकात रोते हुए हुई थी. दरअसल उस वक्त हम दोनों ही पटना से मुंबई जाने वाली ट्रेन में थे. मैं उस वक्त उदास था क्योंकि घर छोड़कर मुंबई जा रहा था. पूनम इसल‍िए अपसेट थीं, क्योंकि उन्हें मां से डांट पड़ी थी. इस तरह हम रोते हुए पहली बार एक-दूसरे से मिले थे.

Advertisement

शत्रुघ्न स‍िन्हा ने बताया, "पहली बार में ही मैं पूनम की खूबसूरती देखकर प्रभाव‍ित हो गया था. लेकिन ट्रेन में हमारी बातचीत हो नहीं सकी."

View this post on Instagram

Khaamoshhh🤫🤫 #shatrughansinha #luvsinha #kapilsharma #thekapilsharmashow

A post shared by THE KAPIL SHARMA SHOW (@the.kapil.sharma.show_official) on

View this post on Instagram

#ShatrughanSinha and #poonamsinha with their loving son luv sinha on #tkss tonight 9:30 pm. @kapilsharma . . #bollywood #bollywoodactor #kapilsharma #thekapilsharmashow

A post shared by BOLLYWOOD POST (@_bollywood.post) on

View this post on Instagram

Don't miss the chance to witness an amazing episode of #tkss tonight at 9.30 pm only on sony 💞 . #Kapilsharmashow #kapilsharma #kapil #sony #shatrughansinha #sonytv #television

A post shared by Kapil sharma show (@kapilfc) on

शत्रुघ्न स‍िन्हा ने बताया, "जब पहली बार मैं पूनम के घर र‍िश्ता लेकर गया तो मुझे इनकी माता जी ने देखते ही मना कर दिया था. इसकी वजह थी मेरी शक्ल, क्योंकि ये तो मिस इंड‍िया रह चुकी थीं. मैं देखने में उन्हें गुंडे जैसा लगता था. ऐसे में उन्होंने मुझे देखकर यहीं कहा कि दोनों की जोड़ी कैसे बनेगा. फोटो में साथ कैसे लगेंगे."

Advertisement

शत्रुघ्न स‍िन्हा ने शो में बताया कि मेरे दोनों बेटों का नाम मनोज कुमार जी ने रखा है. दरअसल मैं चार भाई हूं, ज‍िनका नाम राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न है. मेरे घर का नाम रामायण है. इसल‍िए मनोज कुमार जी ने बेटों के नाम लव और कुश रख द‍िए.

बता दें कप‍िल शर्मा शो में शन‍िवार की रात विकी कौशल और यामी गौतम अपनी फिल्म उरी का प्रमोशन करने आए थे.

Advertisement
Advertisement