कपिल शर्मा शो के रविवार के एपिसोड में एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी और बेटे लव के साथ पहुंचे. शो के दौरान कपिल शर्मा ने एक्टर से कई सवाल किए और शत्रुघ्न ने उनके मजेदार जवाब दिए. इसी दौरान शत्रुघ्न ने अपने नाम की कहानी सुनाई. उन्होंने बताया कि उनके नाम का उच्चारण ज्यादातर जगहों पर गलत लिया जाता है. उन्होंने कहा कि उनका सही नाम रामायण के राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न वाला शत्रुघ्न है.
एक्टर ने कहा कि एक बार जब वह पाकिस्तान गए हुए थे तो उन्हें महफिल में शुतुरमुर्ग सिन्हा कहकर लोगों से परिचित कराया गया था. शत्रुघ्न के इस किस्से पर कपिल और नवजोत सिंह सिद्धू ठहाके मार कर हंसे. बता दें कि कपिल शर्मा शो का यह नया सीजन अब तक अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. कपिल की अपने साथी कलाकारों के साथ ट्यूनिंग भी शानदार रही है.
कपिल के इस बार के शो में कॉन्सेप्ट पहले वाला ही रखा गया है बस कुछ चीजों में थोड़ा बहुत परिवर्तन है. अब सुनील वाला एक्ट शो पर नहीं होता है क्योंकि सुनील अपना खुद का शो करते हैं और अब वह कपिल के साथ नहीं हैं. इसके अलावा टीम में भी थोड़ा परिवर्तन है. इस सीजन में भारती और कृष्णा अभिषेक कपिल के साथ हैं. चंदन प्रभाकर और सुमोना पहले की तरह शो से जुड़े हुए हैं.There is no permanent name & fame, then the endeavour to give happiness to mankind!
ज़माने वालों, किताबे गम में,
खुशी का फसाना ढूंढो,
गर जीना है जमाने में,
हसी का बहाना ढूंढो।@ShatruganSinha @KapilSharmaK9 #TheKapilSharmaShow2 pic.twitter.com/WHIKGqHlzU
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) January 12, 2019
कपिल शर्मा शो की टीआरपी की बात करें तो यह भी काफी बेहतर है. शो का प्रोडक्शन इस बार सुपरस्टार सलमान खान कर रहे हैं. सलमान खान का परिवार शो के एक सीजन में नजर भी आ चुका है. इसके अलावा रणवीर सिंह अपनी फिल्म सिंबा का प्रमोशन करने यहां आ चुके हैं. अगले हफ्ते एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एक्टर इमरान हाशमी अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने यहां आएंगे.Watch the wittiest honest n spontaneous superstar @ShatruganSinha sir, the very beautiful n graceful #poonamsinha ji n their loving son @LuvSinha on #tkss tonight 9:30 pm.If u will miss it today,u will regret tmrw. Love u all 🙏 #sinhafamilyintkss pic.twitter.com/dPqe3EA1rm
— KAPIL (@KapilSharmaK9) January 13, 2019