लंबे वक्त तक कैमरा से दूर रहने के बाद कपिल शर्मा ने एक बार फिर अपने शो की शूटिंग शुरू कर दी है. एहतियात के साथ द कपिल शर्मा शो के सभी सितारों ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है. कपिल और अर्चना पूरण सिंह बीच-बीच में शो की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इसी क्रम में हाल ही में कपिल शर्मा ने सेट पर मेकअप रूम से अपनी एक तस्वीर शेयर की है.
कपिल शर्मा ने अपनी जो तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने मेकअप रूम में मेकअप करवाते नजर आ रहे हैं. उनके इर्द-गिर्द दो लोग खड़े हैं जिन्होंने कोरोना से प्रोटेक्शन के लिए पीपीई किट पहनी हुई है और मास्क लगा रखे हैं. कपिल शर्मा ड्रेसिंग टेबल के सामने गंभीर मुद्रा में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन में कपिल ने फैन्स को एक मैसेज दिया है.
विश्वास की डोर के साथ बंधे हैं हम एक दूसरे के साथ, वरना मुझे तो यह भी नहीं पता के यह आदमी मेरे ही हैं या किसी और के 🤔 #shooting #shootlife #newnormal #2020 #tkss #thekapilsharmashow #comedy #fun #laughter 😀🥳🥳🥳🙏 pic.twitter.com/E9lKPAeKFd
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) July 21, 2020
कपिल ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "विश्वास की डोर के साथ बंधे हैं हम एक दूसरे के साथ, वरना मुझे तो यह भी नहीं पता के यह आदमी मेरे ही हैं या किसी और के." कपिल शर्मा शो की शूटिंग के दौरान की इस तस्वीर में वह मेकअप रूम में आइने के सामने बैठे हुए हैं. बता दें कि कपिल शर्मा शो तकरीबन 125 दिनों तक बंद रहा है.
कंगना ने अनुराग कश्यप को बताया 'मिनी महेश भट्ट', डायरेक्टर बोले- बहुत हो गया
बिग बॉस 14-नच बलिए में क्लैश, एक समय पर होंगे टेलीकास्ट, TRP पर असर!
सामने आया पहला टीजरView this post on Instagram
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर से अपनी पूरी टोली के साथ वापसी करने को तैयार हैं और शो का प्रोमो वीडियो शेयर कर दिया गया है. वीडियो में भारती, कृष्णा अभिषेक और बाकी के कलाकार कपिल से शो को दोबारा से शुरू करने की अपील करते नजर आ रहे हैं. हालांकि कपिल नाराज होकर उनसे ये कह रहे हैं कि इस बार मैंने बंद नहीं किया. जाकर सोनी साब से बात करो. कपिल शर्मा शो का ये प्रोमो वाकई मजेदार है और शो को लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट काफी बढ़ा देता है.