इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण मेहमान बनकर पहुंचेंगे. उनके साथ पत्नी दीपा नारायण और बेटे आदित्य नारायण भी दिखेंगे. शो में उदित और आदित्य परिवार और निजी जिंदगी से संबंधित कई सवालों के जवाब देते नजर आएंगे. इसके अलावा पत्नी दीपा भी पिता और बेटे की बॉन्डिंग के बारे में बताएंगी. सोनी चैनल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस एपिसोड से संबंधित कई प्रोमो वीडियो शेयर किए गए हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, शो में कपिल, आदित्य पूछते हैं कि कभी ऐसा होता है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड को पैरेंट्स से मिलाने के लिए घर लाए हैं और वह आपके पिता से बहुत ज्यादा इम्प्रेस हो गई हो. इस सवाल का जवाब देते हुए उदित ने एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि जब मैं कॉलेज के दिनों में काफी यंग था तो मैं एक गर्लफ्रेंड को घर लेकर आया था. मैं उन्हें पैरेंट्स से मिलवाना चाहता था. उस दौरान मां अपने घर के काम में बिजी थीं. मैंने सोचा कि पिता हाय-हैलो करने के बाद वापस चले जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
Hassi ke saath goonjegi sureeli awaazen, kyunki aa rahe hain playback singing ke legend Udit Narayan! Dekhiye Uditji aur unki family ko #TheKapilSharmaShow mein, Sat-Sun raat 9:30 baje pic.twitter.com/87vx546CcW
— Sony TV (@SonyTV) October 11, 2019
Swagat nahin karoge humara? 🤪 #inspectorshamsher #thekapilsharmashow #TKSS #comedy #fun #laughter #television #tv #weekend #bollywood 🤗🙏 pic.twitter.com/aWbOhUxyw2
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) October 6, 2019
आदित्य ने बताया कि पिता हमारे साथ ही बैठ गए. उस समय उन्होंने कूल बनने की भी कोशिश की. उन्होंने मेरे कंधे पर अपना हाथ रखते हुए गर्लफ्रेंड से बोला कि मेरा बेटा जवान हो गया है. इसी तरह मेरी गर्लफ्रेंड्स पिता का ऑटोग्राफ लेकर चली गई या फिर शर्मिंदा होकर भाग गईं.
इसके बाद कपिल ने दीपा से पूछा कि सबसे पिता और बेटे में सबसे ज्यादा झूठ कौन बोलते हैं? दीपिका ने उदित नारायण की तरफ इशारा किया. इसके बाद आदित्य ने बताया कि पिता हर समय झूठ बोलते हैं. जब वे काफी यंग थे तो उनके पास एक दिन में 4 से 5 रिकॉर्डिंग होते थे. ऐसे में वह कई बार लेट हो जाते थे और जब उनसे लेट होने का कारण पूछा जाता तो वे गाड़ी पंक्चर हो गई, बीवी नाराज है और पैंट फट गई जैसी बातें बोलकर निकल जाते थे.