बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी नई फिल्म द जोया फैक्टर को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें वह साउथ सुपरस्टर दुलकर सलमान के अपोजिट नजर आएंगी. यह फिल्म जोया सोलंकी की नॉवेल द जोया फैक्टर पर आधारित है. इन दिनों सोनम और दुलकर फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.
इसी कड़ी में दोनों सितारों ने द कपिल शर्मा में शिरकत की. शो में सोनम ने बताया कि वह पिता अनिल कपूर की फिल्म देखकर डर जाती थी और खूब रोया करती थीं.
शो में सोनम कपूर ने बताया कि जब वह छोटी थीं तब उनके पिता अनिल कपूर अपनी फिल्म के सेट पर उन्हें लेकर नहीं जाते थे. और यह वजह थी कि उन्हें पता नहीं था कि फिल्म को कैसे शूट किया जाता है. सोनम ने बताया कि जब पिता को वह फिल्मों में मार खाते देखती थीं तो वह डर जाती थीं. वह खूब रोया करती थी और कहती थी 'क्यों मार रहे हो मेरे पापा को'
View this post on Instagram
Hassi ki rani aur laughter ka sardar milke bante hai show ke laughing factor. Dekhiye #TheKapilSharmaShow aaj raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha @sonamakapoor @dulQuer pic.twitter.com/5rDQf4KQBe
— Sony TV (@SonyTV) September 15, 2019
इसके अलावा सोनम ने शो पर अपने वजन घटाने की जर्नी को भी साझा किया. उन्होंने बताया कि जब वह बोर्डिंग स्कूल में थीं तब वह जंक फूड खाने की बहुत शौकीन हुआ करती थीं. उस समय वह काफी गोल-मटोल हुआ करती थीं. जब वह स्कूल से घर आती थीं तो उन्हें घर का बना खाना खाने का बहुत मन होता था. सोनम ने बताया कि एक बार उन्होंने 40 समोसे खाए थे. उनकी इस बात को सुनकर कपिल और अर्चना पूरन सिंह हैरान हो गए. इसके बाद सोनम ने बताया कि वे मिनी कॉकेटल समोसे थे.
सोनम कपूर पिछली बार फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आई थीं. इसमें अनिल कपूर ने उनके पिता की भूमिका निभाई थी. दोनों के अलावा एक्टर राजकुमार ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाया था. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी.