scorecardresearch
 

पिता अनिल कपूर की फिल्म देखकर डर जाती थीं सोनम, खुद बताई वजह

सोनम कपूर अपनी नई फिल्म द जोया फैक्टर को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें वह साउथ सुपरस्टर दुलकर सलमान के अपोजिट नजर आएंगी.

Advertisement
X
द कपिल शर्मा शो ( फोटो: इंस्टाग्राम)
द कपिल शर्मा शो ( फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी नई फिल्म द जोया फैक्टर को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें वह साउथ सुपरस्टर दुलकर सलमान के अपोजिट नजर आएंगी. यह फिल्म जोया सोलंकी की नॉवेल द जोया फैक्टर पर आधारित है. इन दिनों सोनम और दुलकर फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.

इसी कड़ी में दोनों सितारों ने द कपिल शर्मा में शिरकत की. शो में सोनम ने बताया कि वह पिता अनिल कपूर की फिल्म देखकर डर जाती थी और खूब रोया करती थीं.

शो में सोनम कपूर ने बताया कि जब वह छोटी थीं तब उनके पिता अनिल कपूर अपनी फिल्म के सेट पर उन्हें लेकर नहीं जाते थे. और यह वजह थी कि उन्हें पता नहीं था कि फिल्म को कैसे शूट किया जाता है. सोनम ने बताया कि जब पिता को वह फिल्मों में मार खाते देखती थीं तो वह डर जाती थीं. वह खूब रोया करती थी और कहती थी 'क्यों मार रहे हो मेरे पापा को'

Advertisement

View this post on Instagram

#zoyafactor in #thekapilsharmashow tonight 9:30 pm @sonamkapoor @sonamkapoor @dqsalmaan 🙏🙏📺 #comedy #fun #laughter #weekend #television #entertainment 🤗🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

इसके अलावा सोनम ने शो पर अपने वजन घटाने की जर्नी को भी साझा किया. उन्होंने बताया कि जब वह बोर्डिंग स्कूल में थीं तब वह जंक फूड खाने की बहुत शौकीन हुआ करती थीं. उस समय वह काफी गोल-मटोल हुआ करती थीं. जब वह स्कूल से घर आती थीं तो उन्हें घर का बना खाना खाने का बहुत मन होता था. सोनम ने बताया कि एक बार उन्होंने 40 समोसे खाए थे. उनकी इस बात को सुनकर कपिल और अर्चना पूरन सिंह हैरान हो गए. इसके बाद सोनम ने बताया कि वे मिनी कॉकेटल समोसे थे.

सोनम कपूर पिछली बार फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आई थीं. इसमें अनिल कपूर ने उनके पिता की भूमिका निभाई थी. दोनों के अलावा एक्टर राजकुमार ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाया था. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी. 

Advertisement
Advertisement