द कपिल शर्मा के आज के एपिसोड में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फिल्म की स्टारकास्ट पहुंचेगी. सोनी चैनल के ट्विटर हैंडल से इसका एक प्रोमो वीडियो भी जारी किया गया है. इसमें टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा शो में कृष्णा अभिषेक जैकी श्रॉफ के गेटअप में पहुंचेंगे और सभी को हंसाते हुए नजर आएंगे.
प्रोमो वीडियो में दिख रहा है कि कृष्णा अभिषेक जैकी श्रॉफ के गेटअप में सभी को हंसा रहे हैं. कृष्णा अभिषेक 'तेरा नाम लिया तुझे याद किया' गाने पर एंट्री करते हैं. इसके बाद बच्चा यादव का किरदार निभा रहे कीकू शारदा उनसे पूछते हैं कि आप दादा कैसे बने? इस सवाल पर वो वोलते हैं. ''जब मैं पैदा हुआ तो गले में मैंने रुमाल बांधा और नर्स को कैची दिखाया और मैं बोला मेरी बच्ची है तू. फिर वो बाहर भाग गई और सभी को बोली दादा पैदा हुआ है.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
तीनों स्टार्स फिल्म के कई गानों पर डांस परफॉर्म भी करेंगे. शो के दौरान कपिल शर्मा सभी के हिंदी, मैथ्स और ट्रांसलेशन स्किल का टेस्ट लेंगे. अब देखना ये है कि इस टेस्ट में कौन पास होता है और कौन फेल.
गौरतलब है कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, 10 मई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म से अनन्या पांडे और तारा सुतारिया डेब्यू कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है. फिल्म का निर्माण करण जौहर के बैनर तले हुआ है.