कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक बार जो अलग हुए तो दोबारा कभी भी एक फ्रेम में नजर नहीं आए. सुनील ग्रोवर की कपिल से नाराजगी का नुकसान न सिर्फ द कपिल शर्मा शो को उठाना पड़ा बल्कि खुद कपिल भी काफी हद तक डिप्रेशन में चले गए. शो की टीआरपी औंधे मुंह गिरी और द कपिल शर्मा शो को कुछ वक्त बाद बंद करना पड़ा. लेकिन अब लंबे वक्त बाद कपिल और सुनील एक साथ एक फ्रेम में नजर आए हैं.
ऐसा लगता है कपिल शर्मा के डूबते करियर को मझधार से निकालने वाले सलमान खान ही अब कपिल और सुनील को एक बार फिर से एक साथ लाने वाले हैं. बॉलीवुड के गॉडफादर कहे जाने वाले सलमान खान ने कइयों को इंडस्ट्री में मौका दिया है और उन्होंने कपिल शर्मा का हाथ उस वक्त थामा था जब उनका स्टारडम तेजी से धूमिल होता जा रहा था.
View this post on Instagram
अब ऐसा लगता है कि सलमान खान ही कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर को दोबारा एक मंच पर लाने वाले हैं. सलमान जहां कपिल शर्मा के अच्छे दोस्त हैं वहीं वह सुनील ग्रोवर को भी अपनी फिल्म भारत में मौका दे चुके हैं. सलमान दोबारा कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर को एक ही छत के नीचे लेकर आ गए हैं. कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह सुनील ग्रोवर के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर सलमान के भाई एक्टर सोहेल खान के बर्थडे पार्टी की है.
एक छत के नीचे आए कपिल-सुनील, सलमान खान बने वजह
तो क्या फिर से साथ आएंगे कपिल सुनील?
बीच में सलमान खान खड़े हुए हैं और एक तरफ सुनील हैं तो दूसरी तरफ कपिल. मालूम हो कि सलमान खान होस्टेड शो बिग बॉस पर हाल ही में सुनील ग्रोवर गुत्थी अवतार में नजर आए थे. वह इस किरदार को कपिल शर्मा के शो पर प्ले किया करते थे. इसके बाद माना ये जा रहा है कि कपिल शर्मा के शो पर सुनील वापसी करने जा रहे हैं. बता दें कि द कपिल शर्मा शो का प्रोडक्शन इस वक्त सलमान खान ही कर रहे हैं.