सुशांत सिंह राजपूत की नई फिल्म छिछोरे 6 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसमें उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. इन दिनों सुशांत और श्रद्धा फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. दोनों सितारे द कपिल शर्मा शो पर मेहमान बनकर पहुंचे. इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर और अन्य स्टार कास्ट भी मौजूद रहे. शो में सभी सितारों ने जमकर मस्ती की. फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर डायरेक्टर ने कई खुलासे किए.
शो में नितेश तिवारी ने खुलासा किया कि सुशांत सिंह समेत सभी मेल स्टार्स को शूट से पहले तैयार होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता था विशेषकर फिल्म के पुराने वर्जन के शूट के लिए. वहीं, श्रद्धा कपूर की बात करें तो वह मेल स्टार्स की अपेक्षा कम समय में ही शूटिंग के लिए तैयार हो जाती थीं. बता दें कि फिल्म में वरुण शर्मा, तुषार पांडे, नवीन पोलीशेट्टी, सहर्ष शुक्ला जैसे सितारों ने काम किया है.
College ki masti ka mazaa ayega Kapil aur Chhichhore ki masti mein shaamil ho kar! Inse miliye iss Sunday #TheKapilSharmaShow mein, raat 9:30 baje. pic.twitter.com/knqNl96lhy
— Sony TV (@SonyTV) August 29, 2019
View this post on Instagram
Submissions time par karne ki khushi aur #TheKapilSharmaShow dekhne ki khushi bayaan karna mushkil hai. Miliye #Chhichhore ki star cast se aaj raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @banijayasia pic.twitter.com/af4E7GWerc
— Sony TV (@SonyTV) September 1, 2019
इस दौरान कपिल शर्मा ने सुशांत से कई दिलचस्प सवाल पूछे. उन्होंने पूछा, ''ट्रेलर में आप बोलते हैं कि कॉलेज में कुत्ते-कमीने दोस्त मिलते हैं. आपको कितने ऐसे दोस्त मिले हैं?'' इसके जवाब में सुशांत ने कहा, ''मेरे सारे दोस्त ऐसे ही थे.'' उन्होंने कहा कि हमारे हॉस्टल में रूल था कि अगर 7 बजे के बाद आओगे तो एंट्री नहीं मिलेगी.''
गौरतलब है कि इससे पहले सुशांत फिल्म सोनचिड़िया में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने एक डकैत का रोल प्ले किया था. हालांकि दर्शकों को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई. वहीं, श्रद्धा कपूर की बात करें तो उनकी फिल्म साहो हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिक्स रिव्यूज मिले हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. अब देखना होगा कि दोनों सितारों की नई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है.