बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने फिल्म सांड की आंख 25 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म दर्शकों पसंद आ रही है. फिल्म में तापसी और भूमि ने शूटर दादी का रोल निभाया है. भले ही फिल्म रिलीज हो चुकी है लेकिन दोनों एक्ट्रेस ने इसका प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा शो में शिरकत की. शो में तापसी और भूमि ने जमकर मस्ती की. दोनों ने फिल्म और एक-दूसरे के साथ काम करने का अनुभव साझा किया. इस दौरान तापसी ने खुलासा किया कि वो कौन सा सीक्वेंस है जो उनकी फिल्म के लिए लकी होते हैं.
शो में बातचीत के दौरान तापसी ने बताया कि कोर्ट रूम ड्रामा सीक्वेंस उनकी फिल्मों के लिए हमेशा लकी चार्म साबित हुए हैं. उनकी हिट फिल्में जैसे पिंक, मुल्क और बदला में कोर्ट के सीन थे. तापसी ने खुलासा किया कि उन्होंने मेकर्स को फिल्म सांड की आंख एक कोर्ट सीन डालने के लिए कहा था हालांकि ऐसा तो हुआ नहीं लेकिन इसके बदले में फिल्म में एक ग्राम पंचायत सीक्वेंस शूट किया गया था.
View this post on Instagram
#SandhKiAankh ke stars toh dil khol kar hasne wale hain! Aap bhi inke saath hassiye, dekhiye #TheKapilSharmaShow, aaj raat 9:30 baje @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @banijayasia @apshaha pic.twitter.com/h26aX9sgcN
— Sony TV (@SonyTV) October 26, 2019
इन राज्यों में टैक्स फ्री हो गई सांड की आंख
फिल्म सांड की आंख को राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है. तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर फिल्म में चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर नाम की दो बुजुर्ग महिला शूटर्स का रोल प्ले किया है. इसमें दोनों महिलाओं के संघर्ष और सफलता की कहानी को दिखाया गया है. ये फिल्म हर के पीढ़ी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है. फिल्म को लोगों सेअच्छे व्यूज भी मिल रहे हैं.
गौरतलब है कि फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है. फिल्म में तापसी और भूमि के अलावा विनीत सिंह और प्रकाश झा जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है. इस फिल्म के बाद अब तापसी, अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ में भी नजर आएंगी. वहीं भूमि पेडनेकर की बात करें तो उनके पास बाला, पति पत्नी और वो में जैसे फिल्में हैं.