scorecardresearch
 

कपिल शर्मा ने उर्वशी को इंप्रेस करने के लिए की ऐसी हरकत, उठ कर जाने लगे अरशद

द कपिल शर्मा शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कपिल शर्मा एक्ट्रेस उर्वशी से फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Advertisement

द कपिल शर्मा शो में फिल्मी सितारों का आना-जाना लगा रहता है. कपिल के शो में जल्द जॉन अब्राहम की कॉमेडी फिल्म पागलपंती की स्टार कास्ट शामिल होगी. शो में फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर अनिल कपूर, अरशद वारसी और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला शिरकत करेंगी. शो का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपिल शर्मा एक्ट्रेस उर्वशी से फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं.

सोनी टीवी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कपिल शर्मा, उर्वशी के साथ रोमांस करने की कोशिश कर रहे हैं. कपिल, उर्वशी से भारी आवाज में कहते हैं- उर्वशी क्या लेंगी आप, इसके बाद अनिल कहते हैं, वाह, क्या बेस है यार. फिर कपिल कहते हैं कि मैंने सुना है कि जब लड़के बेस में बात करते हैं तो लड़कियां काफी इंप्रेस होती हैं. इसपर उर्वशी कहती हैं कि- कपिल आप किसी भी बेस में बात करें, लड़कियां ऐसे ही इंप्रेस हो जाती हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Jab Urvashi saamne ho, ache achon ki awaaz mein base aa jaata hai. Aisa hee hoga kuch Kapil ka haal iss weekend #TheKapilSharmShow mein raat 9:30 baje. @kapilsharma @kikusharda @chandanprabhakar @krushna30 @bharti.laughterqueen @sumonachakravarti @banijayasia @archanapuransingh @anilskapoor @thejohnabraham @urvashirautela @arshad_warsi @kriti.kharbanda @pulkitsamrat @aneesbazmee

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

ये सुनकर अरशद वारसी उठ खड़े होते हैं और कहते हैं चलो चलो, आप लोग लगे रहो हम जाते हैं, ये कह कर अरशद उठते हैं और गलत दिशा में बाहर निकलने वाले होते हैं. ऐसे में कपिल उन्हें टोकते हुए कहते हैं भाई उधर से नहीं इधर से. इसके बाद पूरी ऑडियंस हंसने लगती है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया- जब उर्वशी सामने हों, अच्छे-अच्छों की आवाज में बेस आ जाता है. ऐसा ही कुछ होगा कपिल का हाल, इस वीकेंड द कपिल शर्मा शो में रात 9:30 बजे.

फिल्म की बात करें तो पागलपंती के दो ट्रेलर जारी किए जा चुके हैं. दोनों ट्रेलर में एक्शन और कॉमेडी सीन्स के साथ-साथ काफी ड्रामा भी है. फिल्म में जॉन अब्राहम, पुल्कित सम्राट, सौरभ शुक्ला, इलियाना डिक्रूज और कृति खरबंदा भी हैं. रिलीज डेट की बात करें तो फिल्म 22 नवंबर, 2019 को रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement