इन दिनों विक्की कौशल और नोरा फतेही अपने नए म्यूजिक वीडियो 'पछताओगे' को लेकर चर्चा में हैं. इस गाने को सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है. दोनों सितारों ने म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा में शिरकत की. विक्की कौशल ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई किस्से साझा किए. इसके साथ ही नोरा ने बताया कि बॉलीवुड के किस एक्टर पर उनका क्रश है.
विक्की कौशल के पिता शाम कौशल बॉलीवुड में जाने माने एक्शन डायरेक्टर हैं. कपिल के शो में विक्की कौशल ने बताया कि जब उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला लिया तो उस समय उनके पिता का कैसा रिएक्शन था. उन्होंने बताया, ''जब मैं छोटा था तब से ही फिल्म सेट पर जाया करता था. मुझे वहां पर रहना हमेशा अच्छा लगता था. इसके बाद जब मैंने अपने पैरेंट्स को बताया कि मुझे एक्टिंग करनी है तो वे खुश नहीं हुए. उन्होंने मुझसे किसी अच्छे प्रोफेशन में जाने के लिए कहा.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
विक्की ने बताया, ''पिता नहीं चाहते थे कि मैं इस फील्ड में संघर्ष करूं. उन्होंने मुझसे साफ कह दिया था कि वह एक पिता के तौर पर मेरी मदद करने के लिए हमेशा साथ खड़े हैं लेकिन एक एक्शन डायरेक्टर के रूप में नहीं.
शो के दौरान विक्की कौशल ने बताया कि उनका माधुरी दीक्षित के साथ काम करने का सपना है. लाइफ में वह एक बार माधुरी के साथ काम करना चाहते हैं. वहीं, नोरा फतेही ने बताया कि उनका ऋतिक रोशन पर क्रश है. इस पर विक्की ने कहा कि वह भी ऋतिक रोशन को बहुत पसंद करते हैं.