द कपिल शर्मा शो के रविवार के एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल खास मेहमान के तौर पर नजर आएंगे. कपिल शर्मा के साथ बातचीत के दौरान विद्युत तमाम दिलचस्प बातों का खुलासा करेंगे. इसी शो में कपिल बताएंगे कि उनका पसंदीदा बॉलीवुड स्टार कौन है. विद्युत जामवाल दरअसल अक्षय कुमार के बहुत बड़े फैन हैं और वह कई बार अक्षय से मिलने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन अब तक मिल नहीं पाए हैं.
विद्युत बताएंगे कि किस तरह वह एक पार्टी में सिर्फ इसलिए गए थे क्योंकि उन्हें वहां अक्षय कुमार के मिलने की उम्मीद थी. अक्षय और विद्युत के बारे में एक बात कॉमन है कि दोनों ही एक्शन हीरो हैं. बता दें कि विद्युत जल्द ही फिल्म जंगली में काम करते नजर आएंगे. कपिल के शो पर वह अपनी फिल्म के ही प्रमोशन के लिए गए हुए थे. यहां उनके साथ उनकी फिल्म की एक्ट्रेसेज भी थीं.
विद्युत ने इस शो पर अपनी फिल्म के बारे में कई और दिलचस्प खुलासे किए. उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म जंगली 40 साल बाद भारत में बनी ऐसी बॉलीवुड फिल्म है जिसमें शूटिंग के दौरान असली जानवरों का इस्तेमाल किया गया है. विद्युत ने बताया कि अब एनिमेशन का युग है और ज्यादातर खतरनाक सीन एनिमेशन की मदद से कर लिए जाते हैं, लेकिन उनकी फिल्म में ज्यादातर जानवर असली हैं.When action meets comedy, it's bound to be an entertaining night! Catch all the fun on #TheKapilSharmaShow with @VidyutJammwal, this Sunday at 9:30 PM. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha pic.twitter.com/Cr6wQjlrI4
— Sony TV (@SonyTV) March 22, 2019
बता दें कि विदयुत जामवाल की फिल्म जंगली का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे सोशल मीडिया पर खूब अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म का निर्देशन चक रसेल कर रहे हैं. फिल्म का कुल बजट 45 करोड़ रुपये है और इसमें इंसान और जानवर की दोस्ती की दास्तां सुनाई गई है.