द कपिल शर्मा शो के रविवार के एपिसोड में एक्टर प्रभास श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए. प्रभास इस शो के सेट पर अपनी अपकमिंग फिल्म साहो का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे हुए थे. कपिल शर्मा ने शो की शुरुआत में ही पब्लिक को प्रभास का पूरा नाम बताकर चौंका दिया. कपिल शर्मा ने शो की शुरुआत सेट पर आए एक इंटरनेशनल गेस्ट से परिचय कराने से की और इसके बाद उन्होंने साहो स्टार प्रभास का परिचय कराया.
कपिल शर्मा ने प्रभास का पूरा नाम लेकर शो पर आई ऑडियंस से उनका परिचय कराया. क्योंकि अधिकतर लोग प्रभास का पूरा नाम नहीं जानते हैं इसलिए जब कपिल ने शो पर प्रभास का पूरा नाम बताया तो लोग हैरान रह गई. कपिल ने प्रभास का नाम कुछ इस तरह लिया, "प्लीज वेलकम वेंकटेश सत्यनारायणा प्रभास राजू उप्पलपत्ति". कपिल ने कहा कि ये 5 लोग नहीं है सिर्फ एक आदमी का नाम है और ये अकेला आदमी 5 स्टार्स के बराबर है.
View this post on Instagram
कपिल शर्मा के प्रभास का नाम लेते ही पब्लिक ने एक्साइटमेंट में जबरदस्त शोर किया. फिल्म में निगेटिव रोल प्ले कर रहे एक्टर नील नितिन मुकेश ने शुरुआत में ये शो बैकग्राउंड में बैठकर देखा. प्रभास टीशर्ट कोट पैंट और लोफर शूज पहन कर सेट पर पहुंचे थे. शो में कपिल शर्मा ने प्रभास और श्रद्धा से कई मजेदार सवाल पूछे. उन्होंने जैसे ही प्रभास से पूछा कि एक दिन के लिए पीएम बने तो क्या करेंगे? ये सवाल सुनते ही प्रभास ने कहा मैं इंडस्ट्री में इंटरव्यू बंद करा दूंगा.
View this post on Instagram
प्रभास का जवाब सुनते ही कपिल शर्मा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. फिल्म की बात करें तो प्रभास की फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म का बजट 350 करोड़ बताया गया है. देखना ये होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है. फिल्म में फुल डोज एक्शन है. पहली बार फिल्म में श्रद्धा कपूर और प्रभास की जोड़ी नजर आने जा रही है.