कपिल शर्मा के प्रोग्राम 'द कपिल शर्मा शो' का धमाकेदार आगाज हो चुका है. शो को अच्छे रिव्यू मिले हैं. आने वाले एपिसोड में सलमान खान अपने भाइयों अरबाज और सोहेल खान के साथ दिखाई देंगे. इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सोनी टीवी ने शेयर किया गया है. सलमान और सोहेल, कपिल के एक सवाल पर पुराना वाकया याद कर सुनाते हैं. सोहेल बताते हैं कि कैसे एक बार फैंस ने उन्हें और सलमान को पीट दिया था.
उन्होंने कहा, 'मैं बैंडस्टैंड से आ रहा था. कोई फैन घर के नीचे खड़ा होकर गालियां दे रहा था. अक्सर फैन अटेंशन पाने के लिए ऐसा करते हैं. पहले तो वो अकेला था लेकिन जब मैंने पूछा कि गाली क्यों दे रहे हो, तो 5-6 और लोग आ गए. उन्होंने दरवाजा खोलकर मुझे मारा. जब वो मेरी पिटाई कर रहे थे तो सलमान भाई आए और उन्होंने मुझे बचाया. वो लोग काफी पिट कर गए थे. इसके बाद सलमान बताते हैं कि मुझे याद है कि उन्होंने एक लकड़ी से मुझे पीठ पर मारा था.''
बता दें कि, कपिल शर्मा ने 29 दिसंबर को करीब एक साल बाद टीवी पर वापसी की है. शो के पहले हफ्ते सेलिब्रिटी गेस्ट सारा अली खान, रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी बने. कपिल के शो में पुराने साथी चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती भी हैं. सुपरस्टार सलमान खान उनके इस शो को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
ऑनस्क्रीन किस क्यों नहीं करते सलमान खान? खुल गया राज
बता दें कि शो की शुरुआत से पहले सलमान खान ने ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने, कपिल शर्मा के शो का पोस्टर शेयर किया था. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "इस वीकेंड की बात ही अलग है. क्योंकि आपके साथ होंगे कपिल शर्मा. मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरा द कपिल शर्मा शो. देखिए आज से हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे. आज रात शो का पहला एपिसोड प्रसारित किया जाएगा.'