scorecardresearch
 

किस बात पर एक्टिंग छोड़कर भाग गए थे सलीम खान

सलीम खान ने बॉलीवुड में कई यादगार फिल्में दी हैं. इनमें दीवार, जंजीर, शोले जैसी सुपरह‍िट फिल्में शामिल हैं. ये बात कम लोग ही जानते हैं कि सलीम खान ने एक्ट‍िंग कर‍ियर में भी हा‍थ आजमाया मगर बीच में छोड़ द‍िया.

Advertisement
X
कप‍िल शर्मा के शो पर पहुंचा खान प‍र‍िवार  PHOTO- स्क्रीन शॉट
कप‍िल शर्मा के शो पर पहुंचा खान प‍र‍िवार PHOTO- स्क्रीन शॉट

Advertisement

The Kapil Sharma Show सलीम खान ने बॉलीवुड में कई यादगार फिल्में दी हैं. इनमें दीवार, जंजीर, शोले जैसी सुपरह‍िट फिल्में शामिल हैं. ये बात कम लोग ही जानते हैं कि सलीम खान ने दो फिल्मों में अदाकारी का हुनर भी आजमाया लेकिन उन्होंने खुद ही फिल्मी दुनिया में बतौर एक्टर काम करना छोड़ द‍िया. ऐसा क्यों हुआ इसका खुलासा कप‍िल शर्मा के शो पर सलीम खान ने  किया.

सलीम खान ने बताया कि मुझे पहली बार फिल्म में व‍िलेन का रोल मिला था. वो भी साइड व‍िलेन. ज‍िसका फिल्म में एक सीन था कि हीरो आता है और उसे देखकर मुझे चेहरे पर ऐसे एक्सप्रेशन देने है जैसे किसी चीज को न‍िगल ल‍िया हो. सलीम खान ने कहा, "सीन काफी आसान था, लेकिन सेट से हीरो गायब था. ऐसे में होता ये कि सेट पर मौजूद डायरेक्टर पहले फिल्म की लीड कास्ट को फोन करते, वो बोलते बस आ रहा हूं. फोन रखते और मुझसे कहते कि क्या करना है तुम्हें? मैं उन्हें अपने एक्सप्रेशन द‍िखाता. लेकिन ऐसा करते-करते मुझे सुबह से दोपहर हो गई. मेरा गला चोक हो गया. फाइनल में हुआ ये कि जब शॉट देने का नंबर आया मैं एक्सप्रेशन दे ही नहीं पाया. गला ठीक करने को पानी पिलाया गया तो वो भी बाहर आ गया."

Advertisement

View this post on Instagram

Get Ready For This Weekend On #TheKapilSharmaShow @luvsalimkhan @beingsalmankhan @kapilsharma @arbaazkhan @sohailkhanofficial #SonyTV 9:30 PM.

A post shared by The Kapil Sharma Show (@kapilsharmashow) on

सलमान खान पर जॉन अब्राहम ने किया कमेंट, रेस 3 का उड़ाया मजाक?

सलीम खान ने एक्ट‍िंग का दूसरा मजेदार अनुभव बताते हुए कहा, "मुझे एक बार प्र‍िंस का रोल द‍िया गया था. उसके लिए मुझे जूते पहनाए गए लेकिन वो मेरे साइज से छोटे थे. मैंने फिल्म में काम करने वालों से ये बात कही, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. बस इतना कहा कि ये देखो फिक्स हो गए जूते."

सलीम खान ने कहा, "उस शॉट में भी काफी टाइम लगा. मेरे पैरों में सूजन आ गई. जब शॉट फाइनली खत्म हुआ तो मैंने कहा, ये जूते उतारो. वहां मौजूद सभी लोगों ने कोश‍िश की, आखिरकार थक हारकर सब मुझे सेट पर अकेला छोड़कर चले गए. सलीम खान ने कहा, उस द‍िन गाड़ी पास थी नहीं. ऐसे में कैसे भी करके छोटे-छोटे कदम रखते हुए मैं घर तक पहुंचा. वहां पर नौकरों ने जूता न‍िकालने की कोश‍िश की लेकिन वो नहीं निकला. आख‍िर में मुझे पैर को तकिए पर रखकर जूता पहनकर सोना पड़ा." 

Advertisement

सलमान के घर में कौन हैं गंगाराम, जिन्हें डांटने पर 6 महीने तक सलीम खान की पत्नी थीं नाराज

सलीम खान ने कहा, इन दो वाकयों के बाद मैंने एक्ट‍िंग करनी छोड़ दी. बता दें रव‍िवार शाम को कप‍िल शर्मा के कॉमेडी शो में सलीम खान ने अपने तीनों बेटों सलमान खान, सोहेल खान, अरबाज खान संग श‍िरकत की.

Advertisement
Advertisement