द कपिल शर्मा शो टीवी की दुनिया में छाया हुआ है. कपिल शर्मा की कॉमेडी और स्टार्स की मस्ती को काफी पसंद किया जाता है. ये शो टीवी में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में शुमार है. आईटीए अवॉर्ड्स में कपिल शर्मा शो को कई सारे अवॉर्ड से नवाजा गया. कपिल शर्मा शो के आर्टिस्ट और टैक्निशियन्स को कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
शो के डायरेक्टर और राइटर भारत कुकरेती ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए लिखा- बेस्ट कॉमेडी शो, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट डायलॉग, बेस्ट कॉमेडी एक्टर-एक्ट्रेस और कॉमिक जीनियस कपिल शर्मा. #ITAAwards2019. डायरेक्टर के इस ट्वीट को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा- टीम को बहुत-बहुत बधाई. #TheKapilSharmaShow #TKSS. फैंस भी कपिल शर्मा को बधाई दे रहे हैं. फैंस का मानना है कि कपिल शर्मा शो अवॉर्ड्स के काबिल है.
Congratulations team #TheKapilSharmaShow #TKSS 🎂🎈🍻🍦#ITA2019 #ITAAwards2019 https://t.co/l0pCKQ6uo7
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) November 11, 2019
कब शुरू हुआ कपिल शर्मा शो का दूसरा सीजन?
ये कपिल शर्मा शो का दूसरा सीजन है. फर्स्ट सीजन अचानक से ही 2017 में बंद हो गया था. दिसंबर 2018 में कपिल ने कमबैक किया. शो जिस दिन से शुरू हुआ है उस दिन से चर्चा में बना हुआ है. कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा और सुमौना चक्रवर्ती शो का हिस्सा हैं. अर्चना पूरन सिंह शो में परमानेंट गेस्ट हैं.
बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शिरकत की. यहां सभी ने काफी एन्जॉय किया. शो में कपिल शर्मा ने अपना किस्सा शेयर करते हुए बताया- अमृतसर में उनकी एक गर्लफ्रेंड हुआ करती थी. उसके पिता हेड कॉन्सटेबल थे. कपिल अपनी गर्लफ्रेंड से झूठ कहा करते थे कि वे सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस हैं. इसके अलावा आम तौर पर जैसे कपल एक दूसरे को फूल देना पसंद करते थे कपिल की गर्लफ्रेंड उन्हें गिफ्ट में दूध के पैकेट्स देती थी.