द कपिल शर्मा शो के आने वाले एपिसोड में वुमन क्रिकेट टीम हंसी मजाक का चौका छक्का लगाएंगी. शो में क्रिकेटर्स मिताली राज, झूलन गोस्वामी और वेदा कृष्णमूर्ति शिरकत करेंगी. इसकी जानकारी सोनी टीवी के ट्विटर हैंडल पर दी गई है. इसके साथ ही शो का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिसमें कपिल शर्मा सभी मेहमानों के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि कपिल शर्मा सभी गेस्ट से सवाल कर रहे हैं. कपिल ने वेदा कृष्णमूर्ति से सवाल पूछा, ''जब आप स्कोर बनातीं हैं और विकेट लेती हैं तो दर्शक खूब सीटियां बजाते हैं. इस दौरान आपको कैसा आइडिया रहता है कि ये चौके छक्के पर सीटियां बज रही हैं या फिर आपको देखकर मार रहे हैं.'' इसके जवाब में वेदा ने कहा, ''अलग-अलग तरीके की सीटियां होती हैं. छेड़ने वाली सीटियां अलग होती हैं. इस पर कपिल ने पूछा, ऐसे कैस, इस पर वेदा ने कहा कि ये तो आपको पता होगा.''
If only all our evenings were filled with laughter! On the sets of the @KapilSharmaK9 show with the man himself, @JhulanG10 & @vedakmurthy08 - coming soon to brighten up your evening! pic.twitter.com/3eVQ6iBPMZ
— Mithali Raj (@M_Raj03) April 23, 2019
So much fun shooting with @KapilSharmaK9, @vedakmurthy08 and @mithaliraj last evening for the Kapil Sharma Show. @SonyTV pic.twitter.com/jgz7h4ktFH
— Jhulan Goswami (@JhulanG10) April 21, 2019
झूलन गोस्वामी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे कपिल, मिताली राज के साथ नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''द कपिल शर्मा के लिए बीते शाम वेदा, मिताली के साथ शूटिंग करना बहुत मजेदार रहा.'' इसके अलावा मिताली राज ने भी द कपिल शो में शामिल होने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. इसके साथ ही उन्होंने तस्वीर भी शेयर की है.
गौरतलब है कि मिताली और झूलन दूसरी बार द कपिल शर्मा में मेहमान बनकर पहुंचेंगे. इससे पहले दोनों 2017 में हरमनप्रीत कौर के साथ पहुंचे थीं. हालांकि इस बार दोनों वेदा कष्णमूर्ति के साथ शो में शिरकत करेंगी.