आजकल कपिल शर्मा के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. सुनील ग्रोवर के साथ चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. वहीं लगता है कपिल ने अपने प्यार का इजहार करके भी मुसीबत मोल ले ली है.
ऐसी खबरें हैं कि कपिल के शो की क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीति सिमोस भी शो छोड़ सकती हैं. प्रीति और कपिल का पहले कई बार साथ नाम जोड़ा जा चुका है. प्रीति कपिल की दोस्त उस जमाने से थी जब वह इतने बड़े सेलेब नहीं बने थे.
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने जैसे ही ट्विटर पर इजहार-ए-इश्क किया कुछ देर बाद ही उनकी 'एक्स गर्लफ्रेंड' ने उनके साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दी.
प्रीति ने तस्वीरें शेयर हुए लिखा, 'ऑल द बेस्ट कपिल'. अब ये प्रीति ही जानें कि उन्होंने वाकई कपिल को शुभकामनाएं दी हैं या तंज कसा है.
प्रीति और कपिल की मुलाकात 'कॉमेडी सर्कस' शो के समय हुई थी. ऐसा भी बताया जा रहा है कि कपिल के साथ प्रीति के रिश्तों से उनकी की मां खुश नहीं थीं. प्रीति की मॉडर्न लाइफस्टाइल कपिल की मम्मी को पसंद नहीं था.
Will not say she is my better half .. she completes me .. love u ginni .. please welcome her .. I love her so much:) pic.twitter.com/IqB6VKauM5
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 18, 2017
प्रीति ने ऐसा तब किया जब कपिल शर्मा ने ट्विटर पर गिन्नी चतरथ के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि वह उनसे बहुत प्यार करते हैं. कपिल ने यह भी ट्वीट किया, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि वह मेरी बेटर हाफ हैं, सच तो यह है कि वह मुझे पूरा करती हैं. गिन्नी मैं तुम्हें प्यार करता हूं. इनका स्वागत कीजिए. मैं इनसे बहुत प्यार करता हूं.'