scorecardresearch
 

जंगल बुक को पछाड़ लॉयन किंग ने 3 दिन में कमाए 50 करोड़, बॉक्स ऑफिस पर बने ये रिकॉर्ड

फिल्म द लॉयन किंग की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ जारी है. हॉलीवुड मूवी के हिंदी वर्जन की कमाई में रोजाना बढ़त देखने को मिल रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, मूवी ने ओपनिंग वीकेंड में 54.75 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है.

Advertisement
X
द लॉयन किंग का पोस्टर
द लॉयन किंग का पोस्टर

Advertisement

फिल्म द लॉयन किंग की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ जारी है. हॉलीवुड मूवी के हिंदी वर्जन की कमाई में रोजाना बढ़त देखने को मिल रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, मूवी ने ओपनिंग वीकेंड में 54.75 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है. द लॉयन किंग की रविवार की कमाई में 28.15% की ग्रोथ देखी गई है. ये फिल्म भारत में जंगल बुक (40.19 करोड़) से अच्छी कमाई कर रही है.

द लॉयन किंग को लेकर किए गए सभी अनुमान गलत साबित हुए हैं. फिल्म ने शुक्रवार को 11.06 करोड़, शनिवार को 19.15 करोड़ और शनिवार को 24.54 करोड़ कमाए हैं. 3 दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने के साथ ही मूवी ने कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं.

तरण आदर्श के बताया कि द लॉयन किंग 2019 में ओपनिंग वीकेंड में 50 करोड़ कमाने वाली दूसरी हॉलीवुड फिल्म बन गई है. इससे पहले एवेंजर्स एंडगेम ने भारत में हर दिन 50 करोड़ से ज्यादा कमाई कर इतिहास रचा था.

Advertisement

भारत में ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्मों में एवेंजर्स एंडगेम 158.65 करोड़ के कलेक्शन के साथ पहले नंबर पर है. एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर 94.30 करोड़ के साथ दूसरे और द लॉयन किंग 54.75 करोड़ कमा कर तीसरे नंबर पर काबिज है. गौर करें तो इस लिस्ट में द लॉयन किंग ही इकलौती ऐसी मूवी है जो नॉन एवेंजर है.यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

कुल मिलाकर साल 2019 डिज्नी इंडिया की फिल्मों के लिए शानदार रहा है. इनमें कैप्टन मार्वल, एवेंजर्स एंडगेम, अलादीन और द लॉयन किंग शामिल हैं. बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की सुपर 30 की मौजूदगी के बावजूद द लॉयन किंग की ऐसी कमाई उल्लेखनीय है. द लॉयन किंग के लीड करेक्टर मुफासा और सिम्बा को शाहरुख खान-आर्यन खान ने आवाज दी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement