scorecardresearch
 

चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत दिखी द लॉयन किंग, पहले हफ्ते में होगी इतनी कमाई

फिल्म द लॉयन किंग बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. द लॉयन किंग ने पहले वर्किंग डे यानी सोमवार को 7.90 करोड़ की कमाई है. मूवी का भारत में 4 दिनों का कुल कलेक्शन 62.65 करोड़ हो गया है.

Advertisement
X
द लॉयन किंग का पोस्टर
द लॉयन किंग का पोस्टर

Advertisement

19 जुलाई को रिलीज हुई डिज्नी की फिल्म द लॉयन किंग भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई कर रही है. 3 दिनों में ही 54.75 करोड़ रुपये कमाई का आंकड़ा पार करने के बाद द लॉयन किंग ने पहले वर्किंग डे यानी सोमवार को भी 7.90 करोड़ की कमाई है. मूवी का भारत में 4 दिनों का कुल कलेक्शन 62.65 करोड़ हो गया है. भारत में द लॉयन किंग इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट में बताया, "द लॉयन किंग चौथे दिन मजबूती से बनी हुई है. फिल्म आसानी से पहले हफ्ते में 80 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी. दूसरे वीकेंड (शनिवार-रविवार) में फिल्म की कमाई में पहले वीकेंड की तरह उछाल देखा जा सकता है. फिल्म ने शुक्रवार को 11.06 करोड़, शनिवार को 19.15 करोड़, शनिवार को 24.54 करोड़ और सोमवार को 7.90 करोड़ कमाए."

Advertisement

भारत में हॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म

इस साल रिलीज हुई एवेंजर्स एंडगेम के बाद द लॉयन किंग हॉलीवुड की बड़ी फिल्म बनकर उभरी है. इस शुक्रवार सिनेमाघरों में कंगना रनौत-राजकुमार राव की जजमेंटल है क्या रिलीज हो रही है. वहीं दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन की रोमांटिक कॉमेडी अर्जुन पटियाला भी इसी हफ्ते रिलीज होगी. दोनों फिल्में द लॉयन किंग के बिजनेस को प्रभावित कर सकती हैं.

बताते चलें कि द लॉयन किंग के हिंदी वर्जन के लिए शाहरुख खान और आर्यन खान ने डब किया है. मूवी में शाहरुख खान ने मुफासा और आर्यन खान ने सिम्बा को आवाज दी है. ये दूसरी बार था जब किंग खान ने बेटे के साथ काम किया. इससे पहले वे दोनों मूवी Incredibles के लिए डबिंग कर चुके हैं. तब आर्यन खान 9 साल के थे. फिल्म में बॉलीवुड के कई और बड़े कलाकारों ने तमाम किरदारों के लिए अपनी आवाज दी है.

Advertisement
Advertisement