लंबे समय से इंतजार किए गए फिल्म 'द लायन किंग' आखिर दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने में सफल रही. शुक्रवार 19 जुलाई को रिलीज 'द लायन किंग' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन अच्छा कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने भारत में फर्स्ट डे शो में 10 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने ग्रॉस 13.17 करोड़ की कमाई की है. द लायन किंग ने स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं स्पाइडमैन ने पहले दिन 10.05 करोड़ का बिजनेस किया था.
#TheLionKing roars... Opens in double digits on Day 1... Trends better than #SpiderManFarFromHome [Day 1: ₹ 10.05 cr]... Biz will witness an upturn on Day 2 and 3, when kids and families throng cineplexes... Fri ₹ 11.06 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 13.17 cr. All versions.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 20, 2019
फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल ने भी ट्विटर पर फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन का एस्टीमेट साझा किया था.
#TheLionKing @disneylionking collected ₹10 Cr.on Day1 #India
— RAJ BANSAL (@rajbansal9) July 19, 2019
इस सप्ताह द लायन किंग के अलावा फैमिली ऑफ ठाकुरगंज, झूठा कहीं का, पेनल्टी और शादी के पताशे रिलीज हुई, लेकिन इनमें फैमिली ऑफ ठाकुरगंज के अलावा द लायन किंग की टक्कर और किसी फिल्म से नहीं है. फिलहाल सिनेमाघरों पर अब तक अच्छा प्रदर्शन कर रही फिल्म कबीर सिंह, द लायन किंग को टक्कर दे सकती है. इसके अलावा सुपर 30 को भी दर्शकों का अच्छा फीडबैक मिल रहा है.
View this post on Instagram
Who are you seeing #TheLionKing with this weekend? Get your tickets now.
90 के दशक के बच्चों को सिंबा की कहानी काफी लुभाती थी. उसी सिंबा और मुफासा को रिक्रिएट करते हुए 2019 में Jon Favreau ने उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर उतारा है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के वक्त से ही फैंस द लायन किंग के इंतजार में थे. हो भी क्यों ना, लंबे समय बाद दोबारा सिंबा, मुफासा, टीमोन, पुंबा को देखना रोमांच से भर देता है.
View this post on Instagram
Do you have your tickets to #TheLionKing yet? Get them now and see it in 1 week. (Link in bio)
द लायन किंग को भारत में 2140 स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज किया गया. इसे चार भाषाओं इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया. इसके हिंदी वर्जन में शाहरुख की आवाज में मुफासा और आर्यन खान की आवाज में सिंबा को देखना मजेदार था. वहीं जाजू को असरानी ने, टीमोन को श्रेयस तलपड़े ने, पुंबा को संजय मिश्रा, स्कार को आशीष विद्यार्थी ने आवाज दी है. फिल्म के ट्रेलर में आर्यन की आवाज में सिंबा को सुनना लोगों के लिए उत्साहित कर देने वाला था.