scorecardresearch
 

ऋतिक की सुपर 30 को टक्कर देगी 'द लॉयन किंग'? जानिए क्या बोले विशेषज्ञ?

ऋतिक रोशन की सुपर 30 ने महज 3 दिन में 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, लेकिन क्या द लॉयन किंग की वजह से इसका बिजनेस प्रभावित होगा?

Advertisement
X
ऋतिक रोशन और द लॉयन किंग का पोस्टर
ऋतिक रोशन और द लॉयन किंग का पोस्टर

Advertisement

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 12 जुलाई को रिलीज हुई ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म सुपर 30 का जलवा लगातार कायम है. अच्छी बात ये है कि फिल्म को टक्कर देने के लिए कोई भी बड़ी फिल्म फिलहाल पर्दे पर रिलीज नहीं होने जा रही है लेकिन अब डिजनी स्टूडियो की 'द लॉयन किंग' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है जो सुपर 30 के बिजनेस को प्रभावित कर सकती है.

बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड एक्सपर्ट राजेश मिश्रा ने कहा, "द लॉयन किंग, सुपर 30 के बिजनेस को प्रभावित करेगी लेकिन बहुत ज्यादा नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म पहले हफ्ते का अपना मेजर कलेक्शन कर चुकी है. बिजनेस प्रभावित होगा क्योंकि द लॉयन किंग एक बहुप्रतीक्षित फिल्म है जिसका न सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी इंतजार कर रहे हैं. बड़ों ने भी इस फिल्म के एनिमेटेड वर्जन को उस वक्त देखा है जब वे बच्चे थे."

Advertisement

View this post on Instagram

Aaj ka key sawaal! Will Basanti dance or not? #BasantiNoDance out tomorrow. @hrithikroshan @mrunalofficial2016 @nandishsandhu ‬@theamitsadh #AnandKumar @sarkarshibasish #SajidNadiadwala @prem_areni @janardandhatrak @aslidivyakumar @parmarchaitally @ajayatulofficial #AmitabhBhattacharya @reliance.entertainment @nadiadwalagrandson @zeemusiccompany #Super30

A post shared by Super 30 (@super30film) on

उन्होंने बताया, "द लॉयन किंग बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली है लेकिन सुपर 30 की अपनी अलग ऑडियंस है और दोनों ही फिल्में एक दूसरे को खास प्रभावित नहीं करेंगी." राजेश ने बताया कि पिछले कुछ सालों से लोग अच्छे कंटेंट वाली फिल्मों को ज्यादा देख रहे हैं. एक बड़ा स्टार सिर्फ आपको एक अच्छी ओपनिंग दिला सकता है. क्वालिटी कंटेंट और अच्छी माउथ पब्लिसिटी फिल्म के बिजनेस प्रभावित कर देती है.

View this post on Instagram

Delighted to be a part of this global legacy. In Cinemas 19th July. Yaad Rakhna. #TheLionKing @disneyfilmsindia

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

बता दें कि द लॉयन किंग डिजनी की मशहूर एनिमेटेड फिल्म सिंबा द लॉयन किंग का ही रीमेक है. द लॉयन किंग एक बहुत ही दमदार कहानी है जिसे पहले भी काफी पसंद किया गया है और अब इसके रीमेक पार्ट को भी दर्शक देखना चाहते हैं. वहीं ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म सुपर 30 बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार की कहानी है जो गरीब बच्चों को मुफ्त में आईआईटी एंट्रेंस की तैयारी कराते हैं.

Advertisement
Advertisement