scorecardresearch
 

BAFTA में 24 साल बाद नॉमिनेट हुई बॉलीवुड की फिल्म

इरफान खान और निमरत कौर की फिल्म 'द लंचबॉक्स' को ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स (बाफ्टा) 2015 के लिए नॉमिनेट किया गया है. 'सलाम बॉम्बे' (1990) के बाद यह पहली फिल्म है, जिसे बाफ्टा में नॉमिनेट किया गया है.

Advertisement
X
Lunchbox  poster
Lunchbox poster

इरफान खान और निमरत कौर की फिल्म 'द लंचबॉक्स' को ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स (बाफ्टा) 2015 के लिए नॉमिनेट किया गया है. 'सलाम बॉम्बे' (1990) के बाद यह पहली फिल्म है, जिसे बाफ्टा में नॉमिनेट किया गया है.

Advertisement

फिल्म के डायरेक्टर रितेश बत्रा ने बताया कि 'द लंचबॉक्स' को 'फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी' में नॉमिनेट किया गया है.' उन्होंने कहा, 'यह मेरे और मेरी टीम के लिए बहुत सम्मान की बात है. मैं अभी लंदन में हूं और यह खबर सुनकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.'

'द लंचबॉक्स' भारत में 2013 में रिलीज हुई थी, जबकि ब्रिटेन में इसे 2014 में प्रदर्शित किया गया था. बाफ्टा में इस फिल्म का मुकाबला पोलैंड-डेनमार्क की फिल्म 'इदा', रूसी फिल्म 'लेविआथन', ब्राजीलियाई-ब्रिटिश फिल्म 'ट्रैश' और बेल्जियम की फिल्म 'टू डेज, वन नाइट' से है. 'द लंचबॉक्स' कान, ज्यूरिख, लंदन और टोरंटो समेत कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सराही जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement