scorecardresearch
 

द लंचबॉक्स ने अमेरिका में बनाए कमाई के रिकॉर्ड

भारतीय फिल्मों के स्वदेश के अलावा अमेरिका को भी एक बड़ा बाजार माना जाता है. इसलिए भारतीय फिल्मों की कमाई का एक बड़ा हिस्सा यहां से भी रहता है. किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक छोटी-सी फिल्म अमेरिका में अपना लोहा मनवाएगी.

Advertisement
X
द लंचबॉक्स
द लंचबॉक्स

Advertisement

भारतीय फिल्मों के स्वदेश के अलावा अमेरिका को भी एक बड़ा बाजार माना जाता है. इसलिए भारतीय फिल्मों की कमाई का एक बड़ा हिस्सा यहां से भी रहता है. किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक छोटी-सी फिल्म अमेरिका में अपना लोहा मनवाएगी. ‘द लंचबॉक्स’ ने यहां पर 27 लाख डॉलर की कमाई कर ली है. यह जानकारी बॉक्स ऑफिस मोजो ने दी है. फिल्म को डायरेक्टर रितेश बत्रा ने किया है और इसके प्रोड्यूसर्स में गुनीत मोंगा और अनुराग कश्यप शामिल हैं.

‘द लंचबॉक्स’ ने ‘इंग्लिश विंग्लिश’ (19 लाख डॉलर), ‘अग्निपथ’ (19 लाख डॉलर) और ‘कृष-2’ (22 लाख डॉलर) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. उम्मीद की जा रही है कि ‘द लंचबॉक्स’ जल्द ही ‘बर्फी’, ‘तलाश’ और ‘गोलियों की रासलीलाः रामलीला’ के 28 लाख डॉलर के रिकॉर्ड को तोड़ देगी. इसके अलावा ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ और ‘जब तक है जान’ ने यहां पर 31 लाख डॉलर की कमाई की थी. देखें फिल्म किस आंकड़े के करीब तक पहुंचती है.

Advertisement
Advertisement