देश की सबसे चर्चित फिल्म बाहुबली के फैन्स के लिए आज बड़ा दिन है क्योंकि मामी फिलम फेस्टिवल में बाहुबली 2 का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो
गया है. फिल्म की इस एक झलक पाने के इंतजार में सिनेप्रेमियों के लिए एस एस राजमौली का ये तोहफा वाकई शानदार है.
18वें मुंबई फिल्म
फेस्टिवल मामी फेस्टिवल में लॉन्च किए गए इस पोस्टर ने फिल्म के लिए दर्शकों की धड़कने तेज कर दी हैं. पोस्टर में बाहुबली अपने नए अवतार में नजर आ रहे हैं. बाहुबली का किरदार अदा कर रहे प्रभास अपने इस पोस्टर लुक में एक राजकुमार नहीं बल्कि जिस्म पर जख्मों और हाथ में बेड़ियों को जकड़े दिख रहे हैं.
आपको बता दें कि फिल्म के लीड एक्टर प्रभास का 23 अक्टूबर को जन्मदिन है और प्रभास को उनके बर्थडे पर खास तोहफा देने के लिए फिल्म के मेकर्स ने आज 'बाहुबली 2: The Conclusion' का पोस्टर लॉन्च किया और पोस्टर पर उन्हें बधाई संदेश भी दिया गया है. इस पोस्टर लॉन्च के मौके पर बाहुबली 2 की पूरी
स्टार कास्ट भी मौजूद नजर आई. जिसमें एक्टर प्रभास, राणा डुगगूबती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना ने बाहुबली के इस सीक्वल की शूटिंग को लेकर अपने
एक्सपीरियंस शेयर किए.
'बाहुबली 2: The Conclusion' के पोस्टर के बाद बाहुबली फैन्स के लिए फिल्म के सबसे बड़े सस्पेंस 'कट्प्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' को जानने के लिए
इंतजार कर पाना वाकई मुश्किल हो जाएगा. बाहुबली फिल्म का क्लाइमैक्स ही इतना मजेदार था कि क्लाइमैक्स में कट्प्पा द्वारा बाहुबली को मारने वाला
सवाल जैसे राष्ट्रीय मुद्दा बन गया.
फिल्म के पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैन्स का उत्साह साफ देखा जा सकता है.
Whoa! #Baahubali2FirstLook pic.twitter.com/KqZiZiFa8a
— Pravallika Anjuri (@ipravallika) October 22, 2016
Superrbbbbbbbbbbbbbbbb#Baahubali2FirstLook
— Arjun | #HBDPrabhas (@ImArjun_M2R) October 22, 2016
#Baahubali2FirstLook #HappyBirthdayPrabhas BornBODY Prabhas Pan india appeal,, ROCKINGG Expression pic.twitter.com/MiUKr4NDgp
— Vikranth (@Vikranth1778) October 22, 2016