scorecardresearch
 

‘आरक्षण’ में अब तक का सबसे जटिल किरदार: सैफ

प्रकाश झा की ‘आरक्षण’ फिल्म में दलित शिक्षक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सैफ अली खान ने कहा है कि यह उनका अभी तक का सबसे मुश्किल किरदार रहा है.

Advertisement
X

प्रकाश झा की ‘आरक्षण’ फिल्म में दलित शिक्षक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सैफ अली खान ने कहा है कि यह उनका अभी तक का सबसे मुश्किल किरदार रहा है.

Advertisement

फिल्मी दुनिया में सैफ की छवि परंपरागत शहरी युवा की रही है जिससे उलट इस फिल्म में उन्होंने गंभीर शिक्षक का किरदार निभाया है. वास्तविक जीवन में सैफ बहुत कम हिन्दी बोलते हैं और उन्हें हिन्दी बोलने में दिक्कत आती है पर इस फिल्म में उन्हें धाराप्रवाह हिन्दी बोलनी पड़ी है और वह भी अमिताभ के सामने जिनकी हिन्दी काफी अच्छी समझी जाती है.

इस फिल्म में सैफ के साथ अमिताभ बच्चन, प्रतीक बब्बर, मनोज वाजपेयी और दीपिका पादुकोण काम कर रहे हैं. सैफ ने कहा कि उन्होंने अपने किरदार को समझने और निभाने के लिए कड़ी मेहनत की है.

संवाददाताओं से बात करते हुए सैफ ने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि प्रकाश झा ने उन्हें इस जटिल किरदार को निभाने लिए चुना. फिल्म में आरक्षण जैसे गंभीर विषय के अलावा मानवीय संबंधों ओर उनपर आरक्षण जैसे विषय के प्रभाव को दिखाया गया है.

Advertisement
Advertisement