सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में नया मोड़ आया है. बॉलीवुड के 4 बड़े सेलेब्रिटीज के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है वही टूटे और हताश युवाओं को एक खास संदेश देने के लिए आगे आए हैं अनुपम खेर. अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए सभी युवाओं को बड़ी सीख दी है. मनोरंजन जगत में दिन भर क्या कुछ हुआ खास जानिए आज तक के इस खास फिल्म रैप में.
सुशांत सुसाइड: 8 लोगों के खिलाफ केस, सलमान-करण-एकता का नाम भी शामिल
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में नया मोड़ आया है. जैसा कि सुशांत के सुसाइड के लिए कई लोग कुछ सेलेब्स को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इसकी वजह से एडवोकेट सुधीर कुमार ओझा ने बॉलीवुड के 4 बड़े सेलेब्रिटीज के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इस केस में करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान, एकता कपूर समेत सुशांत के सुसाइड से जुड़े 4 अन्य लोगों के नाम शामिल हैं.
ट्रोल्स के खिलाफ सोनम का एक्शन, सोशल मीडिया पर कमेंट सेक्शन किया ऑफ
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने बॉलीवुड गलियारों में नई बहस छेड़ दी है. नेपोटिज्म के फिर से चर्चे हो रहे हैं. करण जौहर, आलिया भट्ट, सलमान खान, सोनम कपूर को ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए सोनम ने कहा था कि किसी की मौत के बाद उसकी गर्लफ्रेंड, एक्स गर्लफ्रेंड, परिवार और साथियों को जिम्मेदार ठहराना गलत है. दूसरी तरफ, सोनम का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ जहां वे करण के शो कॉफी विद करण में सुशांत सिंह के नाम पर हंसती हैं.
खुद का प्रोजेक्ट शुरू करने वाले थे सुशांत, पुलिस को घर पर मिली स्क्रिप्ट
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच कर रही मुंबई की बांद्रा पुलिस ने पाया है कि सुशांत अपने खुद के एक प्रोजेक्ट पर काम करने वाले थे. वे इस साल जनवरी से ही 'जीनियस एंड ड्रॉप आउट्स' नाम की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. इस फिल्म का नाम '150 ड्रीम्स' भी रखा गया था. इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुशांत के घर से मिली है.
परेशान युवाओं को अनुपम का संदेश- भीगे इंसान को बारिश से नहीं डरना चाहिए
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में हैं. एक्टर की मौत से उस युवा पीढ़ी के सपनों को भी चोट पहुंची है जो मुंबई में जा अपना करियर बनाने की सोचता है. लेकिन उन टूटे और हताश युवाओं को एक खास संदेश देने के लिए आगे आए हैं अनुपम खेर. अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए सभी युवाओं को बड़ी सीख दी है.
सलमान पर जिया खान की मां ने लगाए आरोप, सपोर्ट में आईं सूरज पंचोली की मां
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड के डार्क साइड का चेहरा सामने आया है. फिल्म इंडरस्ट्री और उसे अपने इशारों पर चलाने वाले लोगों पर आरोप लगने का सिलसिला भी थम नहीं रहा. इसमें सलमान खान , करण जौहर जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. इसी कड़ी में जब जिया खान की माँ राबिया खान ने भी बॉलीवुड में अपने चहेतों और स्टार संस को लेकर पक्षपात पर अपनी आवाज उठाई और सूरज पंचोली और सलमान खान पर लगाए संगीन आरोप लगाए हैं.