लॉकडाउन के इस माहौल में घर पर बैठकर फिल्में देखना ही एकमात्र उपाय है, वो भी तब जब आप अपने परिवार से दूर हो. नेटफ्लिक्स पर हाल ही में एक नई फिल्म आई है, नाम है The Occupant. ये फिल्म स्पेनिश में है, जो इन दिनों मिले-जुले रिव्यू बटोर रही है. इसको लेकर एक बहस भी छिड़ी है, क्योंकि ये फिल्म सीधे आपके दिमाग और आपके स्वभाव पर हिट करती है. इस कहानी में क्या खास है और क्या ये देखने लायक है, जरा समझते हैं..
नेटफ्लिक्स पर पिछले कुछ समय से स्पेनिश फिल्म इंडस्ट्री लगातार बेहतरीन फिल्में निकाल रही है, जो कि दिमागी तौर पर आपके साथ रह जाती हैं. कुछ समय पहले The Platform आई और अब The Occupant. फिल्म के मुख्य किरदार में स्पेनिश अभिनेता जैवियर ( स्पेनिश में खैवियर) गुतेरेज़ हैं. लगभग पौने दो घंटे की इस फिल्म में कई अन्य किरदार भी हैं, जो आपका ध्यान खीचेंगे.
फिल्म के पैस्टर बंधु यानी डेविड और एलेक्स पैस्टर ने बनाया है, जो कि इससे पहले भी थ्रिलर जॉनर में हाथ आजमा चुके हैं. (पूरी फिल्म स्पेनिश में है, हालांकि हिंदी-अंग्रेजी सबटाइटल भी हैं).
कहानी क्या है?
जैवियर (किरदार का नाम भी यही है) एक मार्केटिंग का व्यक्ति है, जो कंपनी के लिए विज्ञापन बनाता है. लेकिन उसकी नौकरी छूट जाती है, जिसके बाद आर्थिक तंगी होती है और उसे अपना आलीशान फ्लैट छोड़कर शहर के गरीब इलाके में जाकर रहना पड़ता है. वह नौकरी मांगने जाता है, लेकिन विफल होता है.
इसके बाद भी वह अपने पुराने फ्लैट में छिपकर जाता है, वहां आए नए लोगों का पीछा करता है. उनकी जिंदगी में दखल देता है और वही जिंदगी पाने की कोशिश करता है.
सीएम ममता बनर्जी के शुक्रिया पर शाहरुख खान का रिएक्शन, बोले- सेवा में ही खुशी है
खास क्या है?
ये फिल्म आपको उस मिडिल क्लास व्यक्ति की कहानी बताएगी, जिसके सपने ऊंचे होते हैं लेकिन किस्मत साथ नहीं देती है. लेकिन कभी-कभी वह हद से आगे बढ़कर, जुगाड़ लगाकर अपनी किस्मत को चुनौती देना चाहता है. इसके अलावा एक मिडिल क्लास व्यक्ति कैसे किसी अमीर को देखकर ईर्ष्या से प्रेरित होता है और कुछ कर देना चाहता है.
हाल ही में ऑस्कर में धूम मचा देने वाली पैरासाइट की कहानी भी कुछ इस तरह की ही थी, जिसकी झलक यहां पर भी आपको दिखती है. इसके अलावा फिल्म में कुछ डायलॉग, शानदार शॉट और लोकेशन आपका दिल जीतने में कामयाब होंगी.
लॉकडाउन के बीच सारा ने शेयर की फनी कविता, दिया ये स्पेशल मैसेज
कहां चूक हो गई?
फिल्म की कहानी मिडिल क्लास को हिट करती है, लेकिन ये अपने आप से धोखा करती है. पौने दो घंटे की इस फिल्म में आधे से अधिक समय तो कैरेक्टर के बिल्डअप में ही चला जाता है, यानी फिल्म हद से ज्यादा स्लो है. अब जो व्यक्ति स्लो फिल्म देखने का आदि है, वह तो इसे झेल पाएगा, लेकिन बाकी इसे बीच में भी छोड़कर जा सकते हैं.