शाहरुख खान की चर्चित फिल्म 'फैन' के लोगो का वीडियो जारी हो गया है. जारी हुए इस लोगो में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के असल जिंदगी के फैन्स की तस्वीरों को शामिल किया गया है.
आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस और इसे डायरेक्ट किया है मनीष शर्मा ने. मनीष शर्मा इससे पहले बैंड बाजा बारात, 'Ladies vs Ricky Bahl', 'शुद्ध देसी रोमांस' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. शाहरुख खान के अलावा इस फिल्म श्रेया पिपिलगांवकर और अली फजल अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म में शाहरुख खान सुपरस्टार और फैन दोनो ही किरदार अदा करते नजर आएंगे. यह फिल्म सुपरस्टार के सबसे बड़े फैन पर बेस्ड है.
इस लोगो वीडियो में फिल्म के रिलीज होने की जानकारी भी दी गई है. यह फिल्म 15 अप्रैल 2015 को रिलीज होने जा रही है.
देखें फिल्म 'फैन' का लोगो वीडियो: