scorecardresearch
 

'कांची' से छाकर सबका दिल जीतेगी ये मिस्‍टी...

अभी से ही काफी सुर्खियां बटोर रही फिल्‍म 'कांची' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. फिल्‍म में नई-नवेली मिस्‍टी सबका मन मोहने जा रही है, जिसने खूबसूरत व साहसी लड़की का रोल किया है.

Advertisement
X
कांची में मिस्‍टी की एक झलक...
कांची में मिस्‍टी की एक झलक...

अभी से ही काफी सुर्खियां बटोर रही फिल्‍म 'कांची' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. फिल्‍म में नई-नवेली मिस्‍टी सबका मन मोहने जा रही है, जिसने खूबसूरत व साहसी लड़की का रोल किया है.

Advertisement

'कांची' फिल्‍म के निर्देशक हैं सुभाष घई. फिल्‍म का ट्रेलर तो जैसे 'ताल' की ही याद ताजा करा रहा है. लंबे अरसे के बाद सुभाष घई 'कांची' से सिनेप्रेमियों का दिल जीतने को तैयार हैं. फिल्म में ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, कार्तिक आर्यन, चंदन रॉय और ऋषभ सिन्हा नजर आएंगे.

‘कांची’ एक ऐसी लड़की की प्रेरणादायक कहानी है, जो कि करप्‍शन के खिलाफ सत्ता से टकराती है. घई के मुताबिक, ‘कांची’ की कहानी भारत की एक आम लड़की की कहानी है, जो महिला की आंतरिक शक्ति को बयां करती है.

फिल्‍म का ट्रेलर 6 मार्च को रिलीज किया गया, जिसने यू-ट्यूब पर काफी धूम मचाई है. पिछले 5 दिनों में ही इसे 12 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है.

बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान ने भी कांची के ट्रेलर की तारीफ की है. सलमान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ' कांची का ट्रेलर देखा? मस्त है ना.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement