scorecardresearch
 

निक जोनस की ये फैमिली मेंबर प्रियंका चोपड़ा को नहीं करतीं पसंद

प्रियंका ना केवल निक, केविन और जो के साथ कंफर्टेबल है बल्कि उनकी पूरी फैमिली के साथ प्रियंका की काफी बनती है. पर हमेशा से ऐसा नहीं था और जोनस परिवार में एक सदस्य है जो प्रियंका को शुरुआत में पसंद नहीं करता था.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस सोर्स इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

जोनस ब्रदर्स निक, केविन और जो जोनस ने हाल ही में अपना म्यूज़िक वीडियो सकर लॉन्च किया था. इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा भी जलवा बिखेरती हुए नज़र आई थी. प्रियंका ना केवल निक, केविन और जो के साथ कंफर्टेबल है बल्कि उनकी पूरी फैमिली के साथ प्रियंका की काफी बनती है. पर हमेशा से ऐसा नहीं था और जोनस परिवार में एक सदस्य है जो प्रियंका को शुरुआत में पसंद नहीं करती थीं.

निक के भाई केविन जोनस ने हाल ही में बताया कि उनकी छोटी बेटी वेलेंटिना को प्रियंका के साथ सहज होने में थोड़ा समय लग गया था. शो के होस्ट ने केविन से पूछा कि क्या उनकी बेटियां आपके परिवार में नई शामिल हुई प्रियंका चोपड़ा और सोफी टर्नर के साथ कंफर्टेबल हो चुकी हैं? केविन ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, हां अब तो वे सहज हैं. हालांकि शुरुआत में मेरी छोटी बेटी के लिए ये थोड़ा मुश्किल था.

Advertisement

वो निक के काफी करीब है और उन्हें लेकर काफी प्रोटेक्टिव है तो जब भी प्रियंका निक से मिलती और उनके कंधे पर हाथ रख देती थी तो वैलेंटिना को बहुत बुरा लगता था. अगर वैंलेटिना निक के आसपास होती तो वो प्रियंका का हाथ तक झिड़क देती थी. हालांकि धीरे-धीरे वैलेंटिना को एहसास होने लगा कि वे उनके परिवार का ही हिस्सा हैं और वे प्रियंका के साथ सहज होती चली गईं.

View this post on Instagram

05 MARCH 2019- PART 3/3 @jonasbrothers talking about how Valentina doesn’t like Priyanka much for taking Nick away from her 😂🥰 so cute . . @priyankachopra @nickjonas @sophiet @joejonas @daniellejonas @kevinjonas @jonasbrothers #nickjonas #jicknonas #pcj ##priyankajonas #priyankachoprajonas #priyankachopra #peecee #niyanka #nickyanka #prick #np #njpc #piggychops #mrandmrsjonas #jonasbrothers #sucker

A post shared by Mr & Mrs Jonas 💍 (@nickyankajonas) on

View this post on Instagram

Dancing to DESI GIRL💃🏻 With nick, deepika and ranveer #priyankachopra #nickjonas #deepikapadukone #ranveersingh

A post shared by Priyanka Chopra-Pedia 🌐 (@priyankapedia) on

View this post on Instagram

Stunning 😍 for their reception today. #priyankachopra #nickjonas #NICKYANKA

A post shared by Priyanka Chopra-Pedia 🌐 (@priyankapedia) on

Advertisement

View this post on Instagram

Longer video of priyanka and Deepika dancing! With ranveer trying 😂😭? #priyankachopra #deepikapadukone #ranveersingh

A post shared by Priyanka Chopra-Pedia 🌐 (@priyankapedia) on

गौरतलब है कि प्रियंका और निक ने शाही अंदाज में जोधपुर में शादी रचाई थी जहां प्रियंका और निक के करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए थे. प्रियंका ने ईसाई रीति-रिवाज़ों के साथ ही साथ हिंदू वेडिंग भी रचाई थी. प्रियंका फिलहाल फरहान अख्तर के साथ फिल्म 'दि स्काई इज़ पिंक' में काम कर रही हैं. इस फिल्म को शोनाली बोस डायरेक्ट कर रही हैं और इस फिल्म में दंगल गर्ल जायरा शेख भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी. 

Advertisement
Advertisement