फेड्रा पिंटो का कहना है कि उनकी साफ और खूबसूरत त्वचा का राज सब्जियों का जूस (वेजिटेबल जूस) है."/> फेड्रा पिंटो का कहना है कि उनकी साफ और खूबसूरत त्वचा का राज सब्जियों का जूस (वेजिटेबल जूस) है."/> फेड्रा पिंटो का कहना है कि उनकी साफ और खूबसूरत त्वचा का राज सब्जियों का जूस (वेजिटेबल जूस) है."/>
‘स्लमडाग मिलेनियर’ के लिए मशहूर फेड्रा पिंटो का कहना है कि उनकी साफ और खूबसूरत त्वचा का राज सब्जियों का जूस (वेजिटेबल जूस) है.
मुंबई में जन्मी फेड्रा एल ओरीअल मेकअप के विज्ञापन और कई फैशन मैग्जीन के मुख्य पृष्ठों पर दिखाई देती हैं लेकिन उनका कहना है कि सब्जियों का जूस ही उन्हें तरोताजा रखता है और धनिया उनकी त्वचा में निखार लाता है.
फेड्रा ने कहा, ‘मैं ढ़ेर सारी ताजी सब्जियों का जूस बनाती हूं और धनिया, कालीमिर्च का इसमें इस्तेमाल करती हूं जिससे यह ज्यादा स्वादिष्ट बनता है. यह मेरी त्वचा को चमकदार बनाता है और पाचनतंत्र के लिए भी अच्छा होता है.’