scorecardresearch
 

अक्षय कुमार की द शौकीन्स का ट्रेलर रिलीज, दिलफेंक बुड्ढे और शराबी सुपरस्टार की कहानी

अक्षय कुमार की द शौकीन्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म पूरी तरह कॉमेडी का धमाल है और इसमें अनुपम खेर, अनु कपूर और पीयूष मिश्रा दिलफेंक बुड्ढों का रोल अदा कर रहे हैं.

Advertisement
X
द शौकीन्‍स
द शौकीन्‍स

अक्षय कुमार की 'द शौकीन्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी का धमाल है और इसमें अनुपम खेर, अनु कपूर और पीयूष मिश्रा दिलफेंक बुड्ढों का रोल अदा कर रहे हैं, जबकि हॉटनेस का जिम्मा लीजा हेडन के हाथों में है. अक्षय कुमार फिल्म में शराबी सुपरस्टार बने हैं. जिस पर लीजा जान छिड़कती है. 



यह फिल्म बासु चटर्जी की 1982 में आई फिल्म 'शौकीन' का रीमेक है. असली शौकीन में अशोक कुमार, उत्पल दत्त और ए.के. हंगल थे, जबकि उनके साथ मिठुन चक्रवर्ती और रति अग्निहोत्री भी थे.

मजेदार यह कि फिल्म की पटकथा डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने लिखी है. यह पहला मौका है जब उन्होंने अक्षय कुमार के लिए कोई फिल्म लिखी है. फिल्म को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी.
देखें फिल्म द शौकीन्स का ट्रेलर

Advertisement
Advertisement