डायरेक्टर नित्या मेहरा की फिल्म 'बार बार देखो' की शूटिंग आज से शुरू हो गई है. नित्या मेहरा 'लाइफ ऑफ पाई,' 'नेमशेक,' 'डॉन' (2006) में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं.
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक अहम किरदार में नजर आएंगे. सिद्धार्थ ने ट्वीट करके बताया, 'बार बार देखो की शुरूआत हो गई, हमारी टाईमलेस लव स्टोरी.'
#BaarBaarDekho begins,our timeless love story by @nitya_mehra @ritesh_sid @karanjohar @FarOutAkhtar #KatrinaKaif pic.twitter.com/m7QrBotacb
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) August 27, 2015
फिल्म में सिद्धार्थ के साथ कैटरीना कैफ भी अहम किरदार में दिखेंगी. फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी हैं.