scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा ने को-स्टार संग गुजरात में खेला डांडिया, वीडियो वायरल

प्रियंका चोपड़ा भीड़ को संबोधित करते हुए नजर आ रही हैं. इसके बाद वह ऑडियंस से बातचीत करते हुए कहती हैं कि वह भले ही यहां डांडिया खेलने आई हैं लेकिन दरअसल उन्हें डांडिया सीखना है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा की वायरल हो रही तस्वीर
प्रियंका चोपड़ा की वायरल हो रही तस्वीर

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'द स्काइ इज पिंक' 11 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. शोनाली बोस के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज से पहले लगता है कि प्रियंका चिल मूड में हैं और अपना वक्त जमकर एन्जॉय कर रही हैं. प्रियंका गुजरात में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची हुई थीं जहां पर अहमदाबाद में उन्होंने अपने को-स्टार्स के साथ डांडिया खेला. रोहित सराफ के साथ डांडिया खेलने के दौरान की उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

वीडियोज में प्रियंका चोपड़ा भीड़ को संबोधित करते हुए नजर आ रही हैं. इसके बाद वह ऑडियंस से बातचीत करते हुए कहती हैं कि वह भले ही यहां डांडिया खेलने आई हैं लेकिन डांडिया खेलने आई हैं लेकिन दरअसल उन्हें डांडिया सीखना है. क्या वे उन्हें डांडिया सिखाएंगे? प्रियंका चोपड़ा अगले वीडियो में म्यूजिक प्ले होने के साथ ही डांडिया खेलती नजर आ रही हैं. प्रियंका तकरीबन 3 साल बाद अपनी फिल्म द स्काइ इज पिंक से बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर भी नजर आएंगे.

Advertisement

फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर इसका रिएक्शन काफी अच्छा है. प्रियंका पिछले काफी वक्त से अपने वर्क कमिटमेंट्स में बिजी हैं. उन्हें अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए शायद की वक्त मिलेगा. वह अपनी फिल्म का प्रमोशन मुंबई में कर चुकी हैं और अब वह गुजरात में अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. प्रियंका द कपिल शर्मा शो में भी द स्काइ इज पिंक का प्रमोशन करती नजर आ चुकी हैं.

View this post on Instagram

#Navratri Day 1 at #ShankusDandiya2019 was super fun :) loved the energy of the crowd .. #TheSkyIsPink #AdaniShantigram #AditiRaval #priyankachopra #Garba

A post shared by Aditi Raval (@aditiraval) on

View this post on Instagram

We are breaking the internet today.... Last night was so much fun ... ☺ Look at @priyankachopra ... Loved the crowd of #ShankusDandiya2019 at Adani Shantigram during the film promotion of #TheSkyIsPink #aditiraval #CelebrityHost @rohitsaraf10 @rishirajdev @shankusentertainment @adityagadhviofficial

A post shared by Aditi Raval (@aditiraval) on

View this post on Instagram

આદિત્યને ખબર છે કે મને ગરબા નથી આવડતા પણ પ્રિયંકાને જોયા પછી કોને યાદ રહે!? I must say that @priyankachopra is too good when it comes to garba. She loves Gujarati kadhi ☺ #TheSkyIsPink #PriyankaChopra #ShankusDandiya2019 #AditiRaval #priyankachoprajonas

Advertisement

A post shared by Aditi Raval (@aditiraval) on

फरहान अख्तर प्रियंका चोपड़ा के साथ मुंबई में फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए थे लेकिन गुजरात में वह उनके साथ नहीं गए हैं. उनकी बजाए एक्टर रोहित सरफ उनके साथ गए हुए हैं. वायरल हो रहे वीडियोज में प्रियंका चोपड़ा के साथ रोहित भी डांडिया खेलते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement