प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म द स्काई इज पिंक पर्दे पर आने के लिए तैयार है. फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. मूवी को लेकर खूब बज है. प्रियंका चोपड़ा ना केवल इंडिया बल्कि अमेरिका में भी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. फिल्म के ट्रेलर को भी शानदार रिस्पॉन्स मिला था. मूवी पहले दिन कितना कमाएगी इसको लेकर भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है.
पहले दिन कितना कमाएगी फिल्म?
सुपर सिनेमा के मुताबिक, द स्काई इज पिंक पहले दिन 3 से 3.50 करोड़ की कमाई कर सकती है. वहीं दूसरी एंजेंसीज के मुताबिक, फिल्म पहले दिन 3.50 से 4.50 करोड़ तक कमाई कर सकती है.
फिल्म के साथ कोई और मूवी क्लैश नहीं कर रही है. द स्काई इज पिंक बॉक्स ऑफिस पर सिंगल रिलीज होगी. फिल्म को इसका अच्छा फायदा मिलने की भी उम्मीदें हैं. प्रियंका चोपड़ा को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. इस फिल्म से वो बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं. निक जोनस से शादी के बाद ये प्रियंका की पहली बॉलीवुड फिल्म है. हालांकि, फिल्म की शूटिंग प्रियंका ने शादी से पहले ही शुरू कर दी थी. इस फिल्म से पहले प्रियंका गंगाजल में नजर आई थीं.
आयशा का मतलब है ज़िंदगी|
Because Aisha means life...
This song is our heart & soul 💕#TheSkyIsPink
In cinemas Oct 11!https://t.co/WUMkq3OPos
#shonalibose #SiddharthRoyKapur #SKGlobal #Gulzar pic.twitter.com/Q0ogLpTJxM
— PRIYANKA (@priyankachopra) October 9, 2019
द स्काई इज पिंक की बात करें तो बता दें कि प्रियंका के अलावा फिल्म में फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ भी अहम रोल में है. फिल्म को शोनाली बॉस ने डायरेक्ट किया है. बता दें कि प्रियंका इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है. सिद्धार्थ रॉय कपूर भी इस फिल्म में प्रोड्यूसर हैं.