scorecardresearch
 

दि स्काई इज पिंक का पहला रिव्यू आया सामने, निक जोनस ने बताया कैसी है फिल्म

इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए निक ने लिखा, इस फिल्म ने मेरे दिल को कई स्तर पर छुआ है. ये फिल्म काफी बोल्ड और ब्यूटीफुल है और इस फिल्म को परफेक्टली पर्दे पर कलाकारों और निर्देशक ने उतारने में कामयाबी पाई है.

Advertisement
X
निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा सोर्स इंस्टाग्राम
निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म दि स्काई इज पिंक 11 अक्तूबर को रिलीज होने वाली है लेकिन इससे पहले ही निक जोनास अपनी पत्नी की फिल्म देख चुके हैं और उन्होंने इस फिल्म को लेकर अपना रिव्यू भी शेयर किया है.

इस फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए निक ने लिखा, 'इस फिल्म ने मेरे दिल को कई स्तर पर छुआ है. ये फिल्म काफी बोल्ड और ब्यूटीफुल है और इस फिल्म को परफेक्टली पर्दे पर कलाकारों और निर्देशक ने उतारने में कामयाबी पाई है. प्रियंका ने इस फिल्म में एक्टर और प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई है और मुझे उस पर गर्व है. आपने हमें हंसाया, रुलाया और मैं जानता हूं कि आप इस फिल्म के सहारे कई लोगों की जिंदगी पर प्रभाव डालने वाली हैं. इस फिल्म की कास्ट, क्रू और क्रिएटिव टीम को बहुत बधाई. आप सभी को इस फिल्म पर गर्व होना चाहिए. सभी लोगों को इस फिल्म को देखने जरूर जाना चाहिए.'

Advertisement

View this post on Instagram

This film touched my heart in so many ways. The story is bold and beautiful, and told perfectly by this incredible cast and by @shonalibose_’s direction. @priyankachopra I am so proud of your work as both an actor and producer in this film. You made me smile, laugh and cry and I know you are going to impact so many people’s lives with this film. I love you so much. Congrats to the entire The Sky Is Pink cast, crew and creative team. You should be very proud. Everyone make sure to go see this movie!

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

बता दें कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग अगस्त में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई थी. निक इस फेस्टिवल में शामिल नहीं हो पाए थे क्योंकि वे अपने टूर के चलते काफी बिजी थे. हालांकि उन्होंने प्रियंका को शुभकामनाएं और प्यार भेजा था.

फैमिली सपोर्ट के बारे में बात करती है प्रियंका की ये फिल्म

आईएएनएस के साथ बातचीत में प्रियंका ने कहा था कि दि स्काई इज पिंक उनके लिए बेहद स्पेशल फिल्म है. प्रियंका ने कहा था कि 'ये एक खास फिल्म है जो एक रियल लाइफ कपल की जिंदगी पर आधारित है जिन्हें बेहद कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. मुझे लगता है कि आज के दौर में जब दुनिया एक दूसरे से काफी कटती जा रही है और हम अपने आप पर ही सबसे ज्यादा फोकस करते हैं, ऐसे में ये फिल्म आपको दिखाएगी कि फैमिली का सपोर्ट होने पर चीजें कितनी बेहतर हो सकती हैं.'

Advertisement
Advertisement