scorecardresearch
 

बेडरूम में फरहान-प्र‍ियंका का रोमांस, लीक हुआ द स्काई इज पिंक का अनसीन ट्रेलर

प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म द स्काई इज पिंक एक इंतजार सभी को बेसब्री से है. अब प्रियंका की इस फिल्म का नया प्रोमो वीडियो लीक हो गया है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर
प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म द स्काई इज पिंक एक इंतजार सभी को बेसब्री से है. इस फिल्म के ट्रेलर, प्रोमो और गानों को खूब पसंद किया जा रहा है. प्रियंका को तीन साल के लम्बे इंतजार के साथ बॉलीवुड फिल्म में काम करता देखने की जल्दी सभी फैंस को है. हमने कुछ समय पहले ही प्रियंका और फरहान को द स्काई इज पिंक के इवेंट में देखा था.

फिल्म का नया प्रोमो हुआ लीक

अब प्रियंका की इस फिल्म का नया प्रोमो वीडियो लीक हो गया है. इस प्रोमो वीडियो में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर बेडरूम में हैं और अपनी लव लाइफ को एक्टिवेट करने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में इन दोनों की केमिस्ट्री और मस्ती देखने लायक है.

क्या है प्रोमो में?

इस वीडियो में आप प्रियंका और फरहान को एक बेड पर बोल्ड अंदाज देखेंगे. फरहान रोमांस करने की कोशिश कर रहे हैं और प्रियंका हंस रही हैं. फिर वो फरहान को बताती हैं कि उन्होंने गलत अंडरवियर पहना है. क्योंकि वो फरहान नहीं प्रियंका का है. इसके बाद वो मोगली का फेमस गाना जंगल जंगल बात चली है गाती हैं.

Advertisement

देखिए ये दिलचस्प और फनी वीडियो यहां -

View this post on Instagram

😂 New Promo 😂 “ The Sky Is Pink “ . . . . . #TheSkyIsPink #PinkGulaabiSky #priyankachopra #farhanakhtar #zairawasim #shonalibose . . . . #the #sky #Is #pink #bollywood #film #movie #instagram #video #song . @chaudharyniren @aditichdhry

A post shared by Films FC (@films__fc) on

बता दें कि भारत में द स्काई इज पिंक का जोरदार प्रमोशन के बाद प्रियंका चोपड़ा वापस यूएस रवाना हो गई हैं. उनकी फिल्म की बात करें तो द स्काई इज पिंक, आयशा चौधरी नाम की यंग मोटिवेशनल स्पीकर की कहानी है, जिसे पल्मनरी फाइब्रोसिस नाम की बीमारी थी. प्रियंका और फरहान, आयशा के मां-बाप का रोल निभा रहे हैं. दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम, आयशा बनी नजर आएंगी. डायरेक्टर शोनाली बोस की बनाई ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement