लंबे वक्त बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म द स्काई इज पिंक का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट और इसके ट्रेलर की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है.
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है जिसमें उन्होंने फिल्म का पोस्टर खूबसूरत कैप्शन के साथ शेयर किया है. प्रियंका ने लिखा, "इस परिवार में पागलपन पीढ़ियों के साथ पीछे नहीं छूटता है. कल सुबह 10 बजे हम फिल्म का ट्रेलर लेकर आ रहे हैं." प्रियंका चोपड़ा स्टारर ये फिल्म इसी साल 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.
पोस्टर में प्रियंका चोपड़ा फरहान अख्तर की पीठ पर बैठी नजर आ रही हैं और उनके आगे रोहित सुरेश सरफ और जायरा वसीम दौड़ते नजर आ रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा पूरे 3 साल 6 महीने बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने जा रही हैं. वह इससे पहले प्रकाश झा के निर्देशन में बनी फिल्म जय गंगाजल में काम करती नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
प्रियंका की वापसी सलमान खान के साथ फिल्म भारत से होने वाली थी लेकिन आखिरी मौके पर फिल्म से वॉक आउट करके उन्होंने पूरी कहानी ही बदल दी. प्रियंका चोपड़ा ने तर्क दिया कि उन्हें निक जोनस के साथ शादी करने के लिए वक्त चाहिए अतः वह इस फिल्म में काम नहीं करेंगी. इसके बाद सलमान खान ने प्रियंका को इस मुद्दे पर कई जगह घेरा.