प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं. उनकी कमबैक फिल्म द स्काई इज पिंक का टोरोंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 13 सितम्बर को वर्ल्ड प्रीमियर होने वाला है और ये फिल्म भारत में 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. प्रियंका और उनकी फिल्म की टीम इस समय TIFF 2019 में अपनी मूवी के प्रीमियर के लिए पहुंचे हुए हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने शनिवार को TIFF 2019 जाते हुए फिल्म से एक तस्वीर शेयर की थी. इसमें फोटो में उनके साथ फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ थे. बीच पर ली गई ये तस्वीर बेहद खूबसूरत थी. इसके बाद फरहान अख्तर ने प्रियंका संग ली गई तस्वीर को पोस्ट कर बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म को सिर्फ कड़ी मेहनत ही नहीं बल्कि ढेर सारे प्यार के साथ भी बनाया है.
अब प्रियंका ने फिल्म के एक सीन की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में फरहान ने प्रियंका को बाहों में उठाया हुआ है. दोनों एक-दूसरे की एक आंखों में खोए हुए हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा, 'प्यार और बहुत कुछ मिलाकर बनाया है इसे. ##TheSkyIsPink 💓जुड़े रहें हमारे साथ.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि फिल्म द स्काई इज पिंक का ट्रेलर जल्द आने वाला है. ये फिल्म लेखिका और मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित है. आयशा को पल्मोनरी फाइब्रोसिस (pulmonary fibrosis) नाम की फेफड़ों की बीमारी हो गई थी. फिल्म में उनके नजरिए से दुनिया को दिखाया जाएगा. फिल्म द स्काई इज पिंक के डायरेक्टर शोनाली बोस है.