scorecardresearch
 

ऋचा चड्ढा ने कहा- चार्ल्स शोभराज की स्टोरी ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए

ऋचा चड्ढा पहली बार रणदीप हुड्डा के साथ स्क्रीन पर नजर आने जा रही हैं. फिल्म का नाम है 'मैं और चार्ल्स'. फिल्म में वह 1980 के दशक की ऋचा लॉ स्टूडेंट के किरदार में हैं जो चार्ल्स (रणदीप) से प्यार करती है.

Advertisement
X
ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा पहली बार रणदीप हुड्डा के साथ स्क्रीन पर नजर आने जा रही हैं. फिल्म का नाम है 'मैं और चार्ल्स'. फिल्म में वह 1980 के दशक की ऋचा लॉ स्टूडेंट के किरदार में हैं जो चार्ल्स (रणदीप) से प्यार करती है. ट्रेलर में दोनों की बोल्ड कैमिस्ट्री पहले ही सुर्खियों में हैं और ऋचा भी हर जगह रणदीप की तारीफ करती नजर आ रही हैं.

Advertisement

यही नहीं, ऋचा से जुड़े सूत्र बताते हैं, 'ऋचा इस रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि उन्होंने इस तरह का रोल पहले नहीं किया है. मीरा अमीर है, समझदार है, उसका फैमिली बैकग्राउंड बेहतरीन है लेकिन उसकी जिंदगी उस समय पूरी तरह बदल जाती है जब वह चार्ल्स के संपर्क में आती है. चार्ल्स चार्मिंग और खतरनाक दोनों ही है.'

रणदीप के साथ अपनी कैमिस्ट्री के बारे में ऋचा कहती हैं,  'फिल्म की कहानी को सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे. चार्ल्स तो बहुत ही हैंडसम और ऐसा युवक था जिसे हर कोई चाहता था. इसलिए ऑनस्क्रीन रोमांस करने में मुझे ज्यादा दिक्कत पेश नहीं आई. वैसे भी रणदीप बहुत ही कमेटेड ऐक्टर हैं, इससे काम और भी आसान हो गया.' 'मैं और चार्ल्स' 30 अक्तूबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement