साल 2018 से ही राजनैतिक मुद्दों पर बन रही फिल्मों की हवा सी चल पड़ी है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर फिल्म बन चुकी है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर भी फिल्म बनने जा रही है. यही नहीं भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मौत पर भी फिल्म बनकर तैयार है. मूवी का नाम द ताशकंद फाइल्स है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है. फिल्म से किरदारों के लुक भी सामने आ रहे हैं.
2 मिनट 44 सकेंड लंबे ट्रेलर में शुरू से लेकर अंत तक कास्ट केवल इस बारे में बात कर रही है कि लाल बहादुर शास्त्री की मौत कैसे हुई. ट्रेलर में दमदार डायलॉग्स के साथ असरदार अदायगी देखने को मिल रही है. भारत में लोगों के लिए लाल बहादुर शास्त्री की मौत एक ऐसी पहेली की तरह है जिसे आज तक सुलझाया नहीं जा सका है. ये देखने वाली बात होगी कि इस सवाल का जवाब ढूंढ़ रहे लोगों को ये फिल्म लाल बहादुर शास्त्री की मौत के कितना करीब लेकर जाती है.
Trailer of #TheTashkentFiles... Directed by Vivek Ranjan Agnihotri... 12 April 2019 release... #TheTashkentFilesTrailer: https://t.co/alMCPkEVHn
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2019
Trailer out today at 2 pm... New poster of #TheTashkentFiles... Directed by Vivek Ranjan Agnihotri... 12 April 2019 release. pic.twitter.com/9fDxZR1vPn
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2019
Mandira Bedi... #TheTashkentFiles trailer out tomorrow [Mon]... Directed by Vivek Ranjan Agnihotri... 12 April 2019 release. pic.twitter.com/lqUxa6Rx7i
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 24, 2019
बता दें कि 10 जनवरी, 1966 को ताशकंद में पाकिस्तान के साथ शांति समझौते पर करार के महज 12 घंटे बाद (11 जनवरी) लाल बहादुर शास्त्री का अचानक निधन हो गया था. भारत में आज भी लोग उनके आकस्मिक निधन की घटना को पचा नहीं पाए हैं. फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है. इसकी रिलीज डेट 12 अप्रैल, 2019 रखी गई है. 25 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा.Naseeruddin Shah... #TheTashkentFiles trailer on 25 March 2019... Directed by Vivek Ranjan Agnihotri... 12 April 2019 release. pic.twitter.com/vgFH7xCEbd
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 23, 2019
फिल्म के कास्ट की बात करें तो फिल्म में मिथुन चक्रवती- श्याम सुंदर त्रिपाठी के रोल में, श्वेता बसु प्रसाद- रागिनी फुले के रोल में, पंकज त्रिपाठी- गंगाराम झा, नसीरुद्दीन शाह- पीकेआर नटराजन, मंदिरा बेदी- इंदिरा जोसेफ रॉय और पल्लवी जोशी- पद्मश्री आइशा अली शाह के रोल में नजर आएंगी.