विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'ताशकंद फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हालांकि, फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू नहीं मिले. अब एक इंटरव्यू में विवेक ने बताया कि लोग फिल्म को देखना चाह रहे हैं लेकिन कोई इसे दिखाना नहीं चाहता है.
इंटरव्यू में विवेक ने कहा- 'बहुत से क्रिटिक्स ने तो फिल्म का रिव्यू नहीं किया. कुछ बड़े क्रिटिक्स ने फिल्म रिलीज होने से पहले ही अनाउंस कर दिया था कि मैं ये फिल्म का रिव्यू नहीं करूंगा. इसके अलावा कुछ क्रिटिक्स ने फिल्म को जीरो रिव्यू दिया. आप खुद सोचिए कि अगर कोई क्रिटिक किसी फिल्म को जीरो स्टार दे रहा है तो क्या वो क्रिटिक है? जिन भी लोगों ने ये फिल्म को जीरो या हाफ स्टार रिव्यू दिए हैं उनके रिव्यू पढ़िए सारे रिव्यू विवेक अग्निहोत्री के बारे में है. उन्हें फिल्म को जज करना चाहिए मुझे नहीं. लाल बहादुर शास्त्री की तो थोड़ी इज्जत रखनी चाहिए.'
उन्होंने आगे कहा- 'जब मैं 15 साल का था तब तो मैं पॉलिटिक्स नहीं जानता था. लेकिन मेरे अंदर एक दर्द था. वहीं दर्द आज भी है. उसी दर्द और गुस्से को फिल्म में दिखाया गया. फिल्म में भी दिखाया गया है कि इस देश में सच्चाई नहीं दिखाई जाती है. कोई कुछ बताता ही नहीं है. सिर्फ झूठ चला आ रहा है. लेकिन मेरे लिए फिल्म का रिव्यू ना करना एक आशीर्वाद की तरह भी है. जब क्रिटिक्स ने फिल्म को बुरा कहा तो लोगों को लगा कि कुछ तो गड़बड़ है. इतने सारे लोग फिल्म देख रहे हैं. आम आदमी सच्चाई जानता है.'
#TheTashkentFiles surprises... Gathers speed on [second] Fri... Records higher numbers than [first] Fri - on lower screens... Solid trending... [Week 2] Fri 50 lakhs [first Fri was 40 lakhs on 250 screens]. Total: ₹ 4 cr. India biz. Note: 160 screens in Week 2.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 20, 2019
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म को कम स्क्रीन्स मिलने के बावजूद अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म अब तक कुल 4 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है.
बता दें कि इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती , श्वेता बसु प्रसाद , पल्लवी जोशी, मंदिरा बेदी और पंकज त्रिपाठी अहम भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मौत की सच्चाई जानने की कोशिश करती है.