कंगना रनोट को अपने काम और कला को लेकर परफेक्शनिस्ट माना जाता है. वे अपने रोल को यादगार और परफेक्ट बनाने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ती हैं.
बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वे बहुत ही अनुशासन में रहने वाली हैं और 'तनु वेड्स रिटर्न्स' की टीम हाल ही में उनके साथ फर्स्ट हैंड एक्सपीरियंस लेकर लौटी है.
कंगना न सिर्फ अपने समय और काम को लेकर पाबंद रहती हैं बल्कि हर काम को बिना किसी बाधा के पूरा करने की कोशिश करती हैं. वे शीशे में खुद को देखती हैं और छोटी-मोटी कमियों को भी नजर अंदाज नहीं करती हैं. इसी वजह से सेट पर उनका नाम किंग अंकल पड़ गया.
जी हां, स्क्रीन पर इस किरदार को जैकी श्रॉफ ने निभाया था, 'किंग अंकल' नाम की फिल्म में. चलिए अगर रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलें तो इस तरह का परफेक्शन भी अच्छा है.