scorecardresearch
 

रानू मंडल का गाया तेरी-मेरी सॉन्ग का टीजर आउट, इस दिन आएगा गाना

सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल को बीते दिनों हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर में गाने का मौका दिया था. गाना तेरी-मेरी कहानी... सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा.

Advertisement
X
हिमेश रेशमिया संग रानू मंडल
हिमेश रेशमिया संग रानू मंडल

Advertisement

सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल को बीते दिनों हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर में गाने का मौका दिया था. गाना तेरी-मेरी कहानी... सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा. इस गाने का एक टीजर हिमेश रेशमिया ने शेयर किया है, पूरा गाना बुधवार को रिलीज किया जाएगा.

रानू मंडल की आवाज में गाया गया तेरी-मेरी कहानी का मेकिंग वीडियो बीते दिनों आया था. फुल वीडियो को 11 सितंबर को हिमेश रेशमिया रिलीज कर रहे हैं. गाने को ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. इस बारे में जानकारी देते हुए हिमेश ने इंस्टाग्राम पर टीजर पोस्ट करते हुए लिखा, ऑफ‍िशियल टीजर, भगवान की कृपा से. हमारा एपिक ब्लॉकबस्टर ट्रैक तेरी मेरी कहानी, फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर का पूरा गाना कल आ रहा है. सपोर्ट के लिए शुक्र‍िया.

Advertisement

View this post on Instagram

Official teaser By GOD’S Grace🙏 Of our epic blockbuster track Teri meri kahani from Happy hardy and heer , Full song coming out tom Thanks for all your love and support Always❤🙏 Blessed💫✨ #terimerikahani #happyhardyandheer #instadaily #instalike #viral #trending #himeshreshammiya #ranumondal #GOD🙏

A post shared by Himesh Reshammiya (@realhimesh) on

बता दें रानू मंडल का कोलकाता के स्टेशन पर गाते हुए एक वीडियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो के सामने आने पर उनकी आवाज की तुलना लता मंगेशकर से की गई थी. रानू मंडल को इसके बाद हिमेश रेशमिया ने फिल्म में गाने का मौका द‍िया.

फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर के बारे में हिमेश का कहना है कि 'गाने को फैंस ने पसंद किया है. मैं उम्मीद करूंगा कि फिल्म भी दर्शकों को पसंद आएगी और मुझे ये भी उम्मीद है कि फिल्म नए मुकाम बनाएगी. रानू जी ने गाने को बहुत अच्छे से गाया है, उम्मीद है ये ऑडियंस को पसंद आए.'

Advertisement
Advertisement