संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का ट्रेलर ईद पर रिलीज हो रही फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के साथ रिलीज होगा. 'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की मुख्य भूमिकाओं में हैं.
भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' 18 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला शाहरुख-काजोल स्टारर रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' से हो सकता है. बिजनेस एनालिस्ट्स का कहना है कि दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो सकता है.
बिजनेस एनालिस्ट्स तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, 'फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का ट्रेलर 'बजरंगी भाईजान' के साथ रिलीज हो रहा है. इस फिल्म को 18 दिसंबर को ही रिलीज हो रही 'दिलवाले' से टक्कर मिल सकती है.'
#BajiraoMastani trailer is attached to #BajrangiBhaijaan. And, yes, it's releasing on 18 Dec 2015. Clashing with #Dilwale.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 13, 2015
'बाजीराव मस्तानी' के ट्रेलर लांच को लेकर उत्साहित प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, 'बेहद उत्साहित हूं. 'बाजीराव' मस्तानी का ट्रेलर इस हफ्ते के अंत में जारी हो रहा है. यह मेरे जन्मदिन का सबसे बढ़िया तोहफा है. आप सब के साथ शेयर करने को बेताब हूं.' प्रियंका शनिवार को 33 साल की होने जा रही हैं.
So exciting! Best present ever! #BajiraoMastani trailer releasing on my bday weekend!!! Yay! Can’t wait to share with you all! Thank u SLB
— PRIYANKA (@priyankachopra) July 13, 2015
कबीर खान डायरेक्टेड 'बजरंगी भाईजान ' के साथ 17 जुलाई को सिनेमाघरों में दिखाए जाने से पहले 'बाजीराव मस्तानी' का ट्रेलर बुधवार को इंटरनेट पर रिलीज किया जाएगा.
इनपुट: IANS